How to Use of Possessive Adjectives [My, Our, Your, His, Her, Their & Own]
Use of Possessive Adjectives "My, Our, Your, His, Her, Their" and it's Basic Points, Rules & Examples
Basic Points & Uses of Rules
My, Our, Your, his, her, its, और their Possessive Adjectives है इनका प्रयोग अधिकार या संबंध का भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है ।
इन सभी (P.A) के हिन्दी मीनिंग को ध्यान से समझ लें ।
My : मेरा, मेरी, मेरे
His : उसका, उसकी, उसके ( पुं. के लिए )
Her : उसका, उसकी, उसके ( स्त्री. के लिए )
its : इसका, इसकी, इसके, उसका, उसकी, उसकें
Their : उनलोगों का, उनलोगों की, उनलोगों के
Your : तुम्हारा, तुम्हारी, आपका, आपकी, तुमलोगों का, आपलोगों का
Note : यदि मेरा, तुम्हारा, हमारा, उसका, उसकी, उनलोगों का इत्यादि के बााद कोई Noun लगा रहे तो इसे Possessive Adjective ( संबंध वाचक विशेषण ) कहते हैं । जैसे
1. यह मेरा कलम है । This is my pen.
P.A Noun
2. वह हमारा घर था । That was our house.
Use of my, our, your, their, his, her ke important Examples
1. यह मेरी पुस्तक है । This is my book.
2. यह हमारा स्कूल है This is our school.
3. वह तुम्हारा कुत्ता है । That is your dog.
4. यह उसकी (पुं.) गाय है । This is his cow.
5. यह उसकी (स्त्री.) गाय है । This is her cow.
6. ये मेरी पुस्तकें है । These are my books.
7. वे तुम्हारे कुत्ते हैं । Those are your dogs.
8. मेरी गाय काली है । My cow is black.
9. मेरी गायें काली है । My cows are black.
10. वह उनलोगो का गाँँव है । That is their village.
11. वह तुम्हारी टोपी है । That is your cap.
12. तुम्हारी कलम लाल है । your pen is red.
13. उसका दोस्त नेक है । His friend is gentle.
14. यह उनलोगों का पेड़ है । This is their tree.
16. राम मेरा भाई है । Ram is my brother.
17. तुम मेरे दोस्त हो । you are my friend.
18. वह तुमहारी बहन है । She is your sister.
19. सीता तुम्हारी बहन है । Sita is your sister.
21. हमलोग उसके दोस्त हैंं । We are his friends.
22. मै उनलोगों का मददगार हूँँ । I am their helper.
23. वह आपका पड़ोसी है । He is your neighbour.
24. वे लोग आपके पड़ोसी हैंं । They are your neighbours.
26. राम मेरा दोस्त था । Ram was my friend.
27. तुम उसके दोस्त थे । you were his friend.
28. वे लोग मेरे दोस्त थे । They were my friends.
29. मै आपका पड़ोसी था । I was your neighbour.
31. हमारे दोस्त लोग नेता बनेगे । Our friends will be leaders.
32. वे लोग आपके मददगार होंगे । They will be your helpers.
33. मै उनलोगो का पड़ोसी रहूँगा । I shall be their neighbour.
34. हमारे नेता लोग ईमानदार बनेगे । Our leaders will be honest.
35. वे लोग हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे । They will always be my friends.
[ अपना/अपनी/अपने का अनुवाद ]
यदि हिंदी के वाक्यों मे Noun और Pronoun के साथ अपना, अपनी, अपने इत्यादि का प्रयोग होता है । जैसे
मै अपने घर में हूँ ।
तुम अपने वर्ग में हो ।
वह अपने गाँँव मे है ।
ऐसे वाक्यों में प्रयुक्त " अपना / अपनी / अपने " की अंग्रेजी Possessive Adjectives द्वारा बनाई जाती है । जैसे
मै के लिए अपना/अपनी/अपने My
तुम के लिए अपना/अपनी/अपने Your
हमलोगों के लिए अपना/अपनी/अपने Our
वे लोगों के लिए अपना/अपनी/अपने Their
अर्थात Possessive Adjective से अपना/अपनी/अपने की अंग्रेजी बनाई जाती है ।
More Examples of My, Our, Your, his, her & their
1. मै अपने घर मे हूँँ । i am in my house.
2. राम अपने घर मे है । Ram is in his house.
4. वे अपने खेतों मे हैं । They are in their fields.
5. तुम अपने घर मे हो । you are in your house.
6. हमलोग अपने घरो मे हैं । We are in our houses.
6. वह अपने घर मे है । He is in his house.
7. मै अपने देश मे हूँँ । I am in my country.
8. वह अपने गाँँव मे है । He is in his village.
9. हमलोग अपने गाँँव मे हैंं । We are in our village.
10. वे लोग अपने कार्यालय मे हैंं । They are in their office.
11. मै अपने खेत मे हूँँ । I am in my field.
12. सीता अपने घर मे है । Sita is in her house.
13. सीता अपने कमरे मे है । Sita is in her room.
14. राम अपनी पाठशाला मे है । Ram is in his school.
How to Use of Own with My, Our, Your, His, Her, Their And it's Uses of Rules & Examples
परंतु जहाँ Noun या Pronoun के संबंधकारक यानि कि ( Possessive Case ) के साथ अपना शब्द रहे । वहां अपना वहाँ अपना शब्द का अनुवाद " Own " होगा । जैसे
यह तुम्हारा अपना घर है । This is your own house.
यहाँ तुम्हारा और अपना दोनो का प्रयोग हुआ है अतः अपना के लिए " Own " का प्रयोग होगा है । ]
परंतु " यह तुम्हारा घर है । " का अनुवाद " This is your house. " होगा ।
और " तुम अपने घर मे हो " का अनुवाद " You are in your house. " होगा ।
उपर्युक्त तीनो वाक्यो मे निहित अंतर को समझें । पहले वाक्य मे "तुम्हारा" और "अपना" दोनो है ।। अतः "Your Own" का प्रयोग हुआ है ।
More Examples of Own Sentences.
1. यह मेरा अपना मकान है । This is my own house.
2. यह मेरा अपना देश है । This is my own country.
3. यह तुम्हारी अपनी पुस्तक है । This is your own book.
4. वह तुम्हारी अपनी गलती है That is your own mistake.
5. मेरी अपनी पुस्तक बहुत अच्छी है My own book is very good.
6. यह मेरी अपनी पुस्तक नही है । This is not my own book.
7. यह राम की अपनी पुस्तक है । This is Ram's own book.
8. वह उसका अपना कथन था । That was his own statement.
9. यह उसकी अपनी गाड़ी नही थी । This was not his own car.
10. यह मेरा अपना कथन है This is my own statement.
11. वह उसका अपना घर है । That is his own house.
12. वह उसकी अपनी इच्छा है । That is his own wish.
13. मेरी अपनी पुस्तक यहाँँ है । My own book is here.
14. यह मेरी अपनी गलती है । This is my own mistake.
15. उनलोगो की अपनी पुस्तकेंं उपयोगी नही हैंं । Their own books are not useful.
Note : यदि आप Possessive Adjectives के और भी बहुत से Examples को पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
यदि आप पिछले या फिर Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे link दिए गए हैं । उसपर click करके पढ सकते हैं ।
0 Comments