Welcome, इस पोस्ट में Use of Is/Am/Are के बारे मे हर एक छोटे से छोटे Points को क्रमशः अच्छे से बताया गया है । जैसे कि आप किस प्रकार 'Is / Am / Are' का उपयोग कर सकते हैं किस Persons के साथ क्या लगेगा,Is/Am/Are के Basic points कौन कौन से हैं। इसे Use करने के क्या Rules हैं इत्यादि ।। और साथ ही साथ आपको हर Types के ढेरो Examples देखने को मिलेंगे ।
Is/Am/Are Related Points You Can read in this post.
इस पोस्ट मे Is/Am/Are से Related कौन कौन से Points बताए गए हैं, Short में देखें । इन सभी Points को इस पोस्ट मे अच्छे से बताया गया है ।
1. Short Table of Is/Am/Are
2 Basic points of Is/Am/Are
3. Examples of Is / Am / Are
4. Structures of Is / Am / Are
5. Uses of Rules of Is/Am/Are
6. Where is Use of Is/Am/Are
7. What is Simple Sentences
8. How many types of persons
9. How many types of Numbers
10. What is Subject in Simple Sentences
11. What is Complement in Simple Sentences
12. How to Use of ( Is / Am / Are ) in Simple Sentences
13. How to Use of ( Is / Am / Are ) in Present Continuous Tense
14. Affirmative, Negative, interrogative & W.h question Sentences of Is/Am/Are
नीचे क्रमशः इन सभी points को full details मे बताया गया है, आप ध्यान से पढें और समझने का प्रयास करें ।
How to Use of Is/Am/Are in Simple Sentences & it's Basic Points, Uses of Rules, Structures and Examples
Some Basic Points of Is/Am/Are
किसी भी Chapter को बनाने से पहले उसके Basic Points को जान लेना आवश्यक होता है । क्योंकि ये Basic Points हमे वाक्यों को Solve करने में काफी help करती है। So आप पहले इन Basic Points को जान लें ।
What is Simple Sentences : Simple Sintences किसे कहते हैं ।
Simple Sentences - वैसे Sentences को कहा जाता है । जिसमें किसी भी प्रकार के काम को करने का जिक्र नहीं किया गया हो यानि कि वाक्य मे Subject के द्वारा कोई भी काम नहीं किया गया हो बल्कि वाक्य में Subject के बारे में ही कुछ कहा या बताया गया हो वैसे वाक्यों को Simple Sentences कहा जाता है । ⬇️
Subject (कर्ता) : किसी भी वाक्य मे जिसके बारे में जिक्र किया गया हो, जिसके बारे मे कहा या बताया गया हो, उसको उस वाक्य का Subject ( कर्ता ) कहा जाता है । ⬇️
Examples :
1. आप राजेश हैं । You are Rajesh.
2. वह मेरा दोस्त है । He is my friend.
3. मै एक विधार्थी हूँ ।। I am a student.
4. वे लोग ईमानदार हैं । They are honest.
5. यह एक अच्छा कलम है । This is a good pen.
इन वाक्यों मे 'आप, वह, मै, वे लोग, यह' Subject ( कर्ता ) है । क्योंकि इन वाक्यों मे इन्हीं सब के बारे मे जिक्र किया गया है । और ये सब Simple Sentences हैं ।
कुछ Pronouns और उनके हिंदी मीनिंग ।
I : मै
We : हम/हमलोग
They : वे / वे लोग
He : वह ( पुंo के लिए )
It : वह ( निर्जीव के लिए )
She : वह ( स्त्रीo के लिए )
You : तुम/आप/तुमलोग/आपलोग
इन सभी Pronouns का प्रयोग किसी भी वाक्य म़े Subject ( कर्ता ) के रूप में किया जाता है ।
Helping Verbs Is/Am/Are के हिंदी मीनिंग ।
Is है ।
Am हूँ ।
Are हो/हैं ।
English Grammar के अनुसार Person कितने प्रकार के होते हैं और कौन कौन होते हैं ।
अंग्रेजी Grammar के अनुसार Person तीन प्रकार के होते हैं ।
1. First Person ( उत्तम पुरूष ) : इस Person के अंतर्गत I और We आते हैं जिसमें ( I ) Singular होता है और (We) Plural होता है ।
2. Second Person ( मध्यम पुरूष ) :- इस Person के अंतर्गत केवल You आता है जो कि Singular भी होता है और Plural भी होता है ।
3. Third Person ( अन्य पुरूष ) इस Person के अंतर्गत He,, She,, it,, This,, That,, Singular Noun, और They, These, Those, Plural Noun आते हैं । जिसमे ( He, She, it, This, That ) Singular होते हैं । और ( They, These, Those ) Plural होता है ।
Singular Noun ( राम, कलम, लड़का, आपका भाई etc )
Plural Noun ( जैसे : लड़कें, कलमें, आपके भाई लोग etc )
अंग्रेजी Grammar के अनुसार Number कितने प्रकार के होते हैं और कौन कौन होते हैं ।
अंग्रेजी Grammar के अनुसार Number दो प्रकार के होते हैं ।
1. Singular Number ( एकवचन ) : एक का बोध होता है । जैसे
I : मै
it : यह
He : वह
She : वह
This : यह
That : वह
You : तुम/आप
Singular Noun ( राम, कलम, लड़का, आपका भाई etc )
2. Plural Number ( बहुवचन ) : एक से ज्यादा का बोध होता है । जैसे
We : हमलोग
They : वे/वे लोग
You : तुमलोग/आपलोग
These : यें/ये सब/ये लोग/ये बच्चें/ये लड़कें etc
Those : वें/वे सब/वे लोग/वे लड़कें/वे लड़कियाँ etc
Plural Noun ( जैसे : लड़कें, कलमें, आपके भाई लोग etc )
Some Important Solving Rules of Is/Am/Are in Simple Sentences.
किस Pronouns के साथ किस helping verbs ( Am/Is/Are ) का प्रयोग किया जाता है ।
1. I के साथ ( Am ) का प्रयोग किया जाता है ।
2. He/She/it और Singular noun के साथ ( Is ) का प्रयोग किया जाता है ।
3. We/You/They और Plural nouns के साथ ( Are ) का प्रयोग किया जाता है ।
4. This/That के साथ ( is ) का प्रयोग किया जाता है ।
5. These/Those के साथ ( Are ) का प्रयोग किया जाता है ।
Am/Is/Are का प्रयोग किस Sense में किया जाता है । यानि कि कब किया जाता है ।
किसी व्यक्ति, बस्तु, स्थान इत्यादि की यदि वर्तमान समय की अवस्था, विशेषता, गुण, आदि । बताना हो तब Am/Is/Are का प्रयोग किया जाता है ।
किसी व्यक्ति, बस्तु, स्थान, इत्यादि । के बारे में उसकी वर्तमान की अवस्था, विशेषता, गुण, आदि । की जानकारी Is / Am / Are से दिया जाता है ।
Is/Am/Are का प्रयोग संबंध ( भाई, बहन, दोस्त इत्यादि ) बताने के लिए भी किया जाता है । ⬇️
Is/Am/Are वाले हिन्दी वाक्यों की पहचान और उदाहरण
पहचान : जब वाक्य के अंत मे "हूँँ, है, हो, या हैं" मुख्य क्रिया के रूप मे रहता है । तब Is/Are/Am का प्रयोग किया जाता है ।
Note : जब वाक्य के अंत मे हूँँ, है, हो, या हैं मुख्य क्रिया के रूप मे रहता है तब वाक्य के कर्ता के अनुसार am/is/are का प्रयोग होता है । ( Subject के बारे में ऊपर बताया गया है । )
1. आप राजेश हैं । You are Rajesh.
2. वह मेरा दोस्त है । He is my friend.
3. मै एक विधार्थी हूँ ।। I am a student.
4. वे लोग ईमानदार हैं । They are honest.
5. यह एक अच्छा कलम है । This is a good pen.
ऊपर बताए गए सभी 'Points' को एक साथ नीचे Table दिए गए हैं । इस Table को ध्यान से देखें, और समझने का प्रयास करें ।
|----------------------------------------------------------------------|
| Use of Am, Is, Are Table |
|---------------------------------------------------------------------|
| Person | Singular | Plural |
|---------------------------------------------------------------------|
| First | मै खुश हूँ । | हमलोग खुश हैं । |
| Person | i am happy. |We are happy.|
|---------------------------------------------------------------------|
| Second | तुम खुश हो । | तुमलोग खुश हो । |
| Person | आप खुश हैं । |आपलोग खुश हैं । |
| |You are happy|You are happy|
|---------------------------------------------------------------------|
| Third | वह खुश है । | वे लोग खुश हैं । |
| Person | राम खुश है । | लड़के खुश हैं । |
| | He is happy |They are happy
| | She is happy | |
| | it is happy | The boys are |
| |Ram is happy | happy |
|---------------------------------------------------------------------|
Affirmative Sentences of am/is/are With Rules, Structure & Examples.
Affirmative Sentence : साकारात्मक वाक्य
1. मै बीमार हूँ ।
2. हमलोग गरीब हैं ।
3. हमलोग मेहनती हैं ।
4. वे लोग ईमानदार हैं ।
5. तुम्हारा भाई कमजोर है ।
6. आपके दोस्त लोग चालाक हैं ।
Note : इस प्रकार के वाक्यों को 'Translate' करने के लिए सबसे पहले Subject ( कर्ता ) को लिखा जाता है और फिर Subject के अनुसार is/am/are को लिखा जाता है । और फिर Complement को लिखा जाता है ।
इस प्रकार के वाक्यों कों निम्न " Structure " के माध्यम से बनाया जाता है ।
----------------------------------------------------------------
Subject + am/is/are + Complement.
----------------------------------------------------------------
Complement का अर्थ 'पूरक' होता है । यानि कि वाक्यों मे Subject और helping verb के बाद शेष बचे हुए भाग को Complement कहा जाता है ।
Is/Am/Are के बाद Adjectives के प्रयोग
1. तुम पागल हो । you are mad.
2. वह तेज है । He is intelligent.
3. वह बेईमान है । He is dishonest.
4. वे लोग दुष्ट हैं । They are wicked.
5. मेरा भाई दयालु है । My brother is kind.
6. मै बीमार हूँ । i am bill.
7. मै स्वास्थ्य हूँ । i am healthy.
8. हमलोग गरीब हैं । We are poor.
9. वे लोग ईमानदार हैं । They are honest.
10. बच्चे नटखट होते हैं । Children are naughty.
11. आप मोटे हैं । you are fat.
12. वे लोग लंबे हैं । They are tall.
13. हमलोग मेहनती हैं । We are laborious.
14. तुम्हारा भाई कमजोर है । your brother is weak.
15. आपके दोस्त लोग चालाक हैं । your friends are clever.
Am/Is/Are के बाद Noun का प्रयोग
1. वह एक लड़का है । He is a boy.
2. वह एक लड़की है । She is a girl.
3. मै एक विधार्थी हूँ । i am a student.
4. तुम एक लेखक हो । You are a writer.
5. आप एक अभियंता हैं । You are an engineer.
6. मै ब्लॉगर हूँ । i am a blogger.
7. वह वकील है । He is a lawyer.
8. तुम किसान हो । You are a farmer.
9. मै बिजनेस मैन हूँ । i am a business man.
10. आपकी बहन नर्स है । Your sister is a nurse.
11. वे लोग गायक हैं । They are singers.
12. हमलोग शिक्षक हैं । We are teachers.
13. आपलोग अभिनेता हैं । You are actors.
14. तुम्हारे भाई लोग डॉक्टर हैं । Yours brothers are doctors.
15. मेरे दोस्त लोग Dancer हैं । My friends are dancers.
Note : यहाँ ध्यान दें कि 'वह लड़का है' और 'वह एक लड़का है' इन दोनो ही वाक्यों की अंग्रेजी अनुवाद 'He is a boy' होगा । क्योंकि हिंदी के ऐसे वाक्यों में " एक " का प्रयोग Singular Noun के साथ हो या फिर ना हो लेकिन इसके अंग्रेजी वाक्यों में a/an का प्रयोग होगा इसलिए 'I am boy' लिखना गलत होगा ।
is/am/are Negative Sentences Rules Structure & Examples.
Negative Sentences : नाकारात्मक वाक्य
अब हम ऐसे वाक्यों पर विचार करेंगे जो नकारात्मक होते हैं यानि कि जिसमे नहीं लगा रहता है । जैसे :
1. मै ब्लॉगर नहीं हूँ ।
2. वह वकील नही है ।
3. वे लोग दुष्ट नहीं हैं ।
4. मै बिजनेस मैन नही हूँ ।
5. आपलोग मेहनती नहीं हैं ।
इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद करना बहुत ही आसान है बस आप is/am/are के बाद not लगा दें । नीचे दिए गए Structure मे देखें । -----------------------------------------------------------------
Subject + is/am/are + not + Complement.
-----------------------------------------------------------------
1. वह बुरा नहीं है । He is not bad.
2. मै चोर नहीं हूँ । i am not a third.
3. तुम चालाक नही हो । you are not clever.
4. वे लोग दुष्ट नहीं हैं । They are not wicked.
5. आपलोग मेहनती नहीं हैं । You are not laborious.
6. मै ब्लॉगर नहीं हूँ । i am not a blogger.
7. वह वकील नही है । i am not a lawyer.
8. राजू अभियंता नहीं है । Raju is not an engineer.
9. मै बिजनेस मैन नही हूँ । i am not a business man.
10. मै तुम्हारा नौकर नहीं हूँ । i am not your servant.
11. हमलोग पागल नहीं हैं । We are not mad
12. वे लोग ईमानदार नहीं हैं । They are not honest.
13. वे लोग मेहनती नहीं हैं । They are not laborious.
14. मेरे भाई लोग नेता नहीं हैं । My brothers are not leaders.
15. वे लोग अच्छे आदमी नहीं हैं । They are not good persons/Men.
Is/am/are interrogative Sentences ke Rules, Structures & Examples
Interrogative Sentences : प्रश्नवाचक वाक्य
कुछ प्रश्नवाचक वाक्य क्या से शुरू होते हैं । जैसे
1. क्या तुम अंधे हो ?
2. क्या तुम बहरे हो ?
3. क्या तुम पागल हो ?
4. क्या वह चोर नहीं है ?
5. क्या वह मोटा नहीं है ?
ऐसे वाक्य जो क्या से शुरू होते हैं । उनका अनुवाद Subject के अनुसार am/is/are से शुरू करते हैं । इसके लिए सबसे पहले is/am/are को लिखते हैं फिर Subject को लिखते हैं और फिर Complement को लिखते हैं । और अंत मे Question mark ( ? ) लगाते हैं । इसे नीचे दिए हुए Structure मे देखें । -------------------------------------------------------------
is/am/are + Subject + Complement + ?
---------------------------------------------------------------------
is/am/are + Subject + not + Complement + ?
---------------------------------------------------------------------
1. क्या तुम बहरे हो ? Are you deaf ?
2. क्या तुम अंधे हो ? Are you blind ?
3. क्या तुम पागल हो ? Are you mad ?
4. क्या वह मोटा नहीं है ? Is he not fat ?
5. क्या वह चोर नहीं है ? Is he not a thief ?
6. क्या आप वकील हैं ? Are you a lawyer ?
7. क्या आप blogger हैं ? Are you a blogger ?
8. क्या वो एक अच्छा कवि है ? Is he a good poet ?
9. क्या हमलोग मेहनती नहीं हैं ? Are we not laborious ?
10. क्या आप बिजनेस मैन हैं ? Are you a business man ?
11. क्या वह गरीब है ? Is he poor ?
12. क्या मै किसान नहीं हूँ ? Am i not a farmer ?
13. क्या वे लोग डरपोक नहीं हैं ? Are they not timid ?
14. क्या वह अच्छा आदमी है ? Is he a good man / Person ?
15. क्या तुम्हारी बहन डॉक्टर है ? Is your sister a doctor ?
W.h Question Sentences of Am / Is / Are with Rules Structures and Examples
W.h Question Sentences : प्रश्नवाचक वाक्य
अब हम कुछ ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों को देखेंगे जिनमें क्यों, कैसे, आदि लगे होते हैं ।
1. मै कैसे दोषी हूँँ ?
2. तुम क्यो दुखी हो ?
3. वे लोग कैसे बुरे हैं ?
4. तुम क्यों उदास हो ?
5. तुम क्यों नाराज हो ?
6. तुम क्यो तैयार नही हो ?
ऐसे वाक्यों का अनुवाद करने के लिए सबसे पहले W.h word को लिखते हैं,फिर is/am/are को लिखते हैं,फिर Subject को लिखते हैं और फिर शेष बचे हुए भाग (Complement) को लिखते हैं । और अंत मे Question mark ( ? ) लगाते हैं नीचे Structure मे देखें
------------------------------------------------------------------------
W.h word + am / is / are + Subject + Comp ?
------------------------------------------------------------------------
W.h word + am/is/are + Subject + not + Com ?
------------------------------------------------------------------------
W.h word " Why, How, What, When, Where " etc. को कहा जाता है ।
1. मै कैसे दोषी हूँँ ? How am i guilty ?
2. तुम क्यो दुखी हो ? Why are you sad ?
3. तुम क्यों उदास हो ? Why are you sad ?
4. वे लोग कैसे बुरे हैं ? How are they bad ?
5. तुम क्यों नाराज हो ? Why are you angery ?
6. तुम क्यो तैयार नही हो ? Why are you not ready ?
7. उसका नाम क्या है ? What is his name ?
8. तुम्हारा नाम क्या है ? What is your name ?
9. वह कैसे बेईमान हैं ? How is he dishonest ?
10. तुमलोग कैसे बेईमान नहीं हो ? How are you not dishonest ?
11. वे लोग क्यो उपस्थित नही है ? Why are they not present ?
12. वह कैसे एक अच्छा आदमी है ? How is he a good person/man ?
Note : ध्यान दें ।
यदि आप "Is/Am/Are" के और भी बहुत से Examples देखना/पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट के link पर click करके पढ सकते हैं ।
------------------------------------------------------
Use of Is/Am/Are more Examples
------------------------------------------------------
अब संक्षेप में अलग अलग जगहों पे Am / Is / Are के प्रयोग को देखें ।
Tense मे Am/Is/Are के प्रयोग
How to Use of Is/Am/Are in Present Continuous Tense & it's Uses of Rules, Structures & Examples.
पहचान : वाक्य के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ, रही हूँ, रहे हो इत्यादि लगे रहते हैं । जैसे
1. मै जा रहा हूँ ।
2. मै आ रहा है ।
3. मै खेल रहा हूँ ।
4. हमलोग पढ रहे हैं ।
5. तुम क्या कर रहे हो ।
6. वे लोग कहाँ जा रहे हैं ।
ऐसे वाक्यों को निम्नलिखित Structures के माध्यम से बनाया जाता है ।
Subject + is/are/am + v4 + Object.
Subject + is/are/am + not + v4 + Object.
is/are/am + Subject + v4 (Verb-ing) + Object.
W.h word + is/are/am + Subject + v4 + Object.
1. मै जा रहा हूँ । i am going.
2. मै आ रहा है । i am coming.
3. मै खेल रहा हूँ । i am playing.
4. हमलोग पढ रहे हैं । We are reading.
5. क्या राम पढ रहा है ? is Ram reading.
5. मै नहीं हँस रहा हूँ । i am not laughing.
6. तुम क्या कर रहे हो ? What are you doing ?
7. वे लोग कहाँ जा रहे हैं ? Where are they going ?
Note : ध्यान दें ।
यदि आप " Is / Am / Are " का Present Continuous tense में और भी बहुत से Examples देखना/पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
More Examples
Voice मे Am/Is/Are के प्रयोग
How to Use of Is/Am/Are in Simple present Tense Passive voice.
पहचान : वाक्य के अंत में खाया जाता है, खाई जाती है, खाये जाते हैं, लिखा जाता है, लिखी जाती है, लिखे जाते हैं, इत्यादि लगे हुए होते हैं । जैसे
1. वहाँ हिंदी पढाई जाती है ।
2. सोना कहाँ पाया जाता है ?
3. यहाँ अंग्रेजी पढाई जाती है ।
4. गेहूँ भारत में उपजाया जाता है ।
5. सारे संसार में अंग्रेजी बोली जाती है ।
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structures के अनुसार बनाया जाता है ।
Subject + is/am/are + v3.
Subject + is/am/are + not + v3.
is/am/are + Subject + ( not ) + v3.
W.H + is/am/are + Subject + ( not ) + v3.
पेड़ लगाए जाते हैं । Trees are planted.
यहाँ कपड़े बेचे जाते हैं । Clothes are sold here.
वहाँ हिंदी पढाई जाती है । Hindi is taught there.
यहाँ अंग्रेजी पढाई जाती है । English is taught here.
गेहूँ भारत में उपजाया जाता है। Wheat is grown in india.
वहाँ हिंदी नहीं पढाई जाती है । Hindi is not taught there.
तुम्हें क्यों पीटा जाता है ? Why are you beaten ?
सोना कहाँ पाया जाता है ? Where is gold found ?
क्या यहाँ हिंदी पढाई जाती है । is hindi taught here ?
उसे क्यो नहीं पढाया जाता है ? Why is he not taught ?
क्या वहाँ अंग्रेजी पढाई जाती है। is english taught there ?
यहाँ अंग्रेजी नहीं पढाई जाती है । English is not taught here.
क्या वहाँ हिंदी नहीं पढाई जाती है । is hindi not taught there ?
क्या यहाँ अंग्रेजी नहीं पढाई जाती है। is english not taught here ?
सारे संसार में अंग्रेजी बोली जाती है । English is spoken all over the world.
सारे संसार में अंग्रेजी कैसे नहीं बोली जाती है How is english not spoken all over the world ?
Voice मे Am/Is/Are के प्रयोग
How to Use of Am/Is/Are in Present Continuous Tense Passive voice.
पहचान : वाक्य के अंत में खाया जा रहा है, लिखा जा रहा है, खेला जा रहा है । जैसे
1. दुकानें बंद की जा रही है ।
2. सड़कें मरम्मत की जा रही है ।
3. मैच आज नहीं खेला जा रहा है ।
4. गरीबों की मदद नहीं की जा रही है ।
5. तुम्हारी कैसे मदद नहीं की जा रही है ?
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structures के अनुसार बनाया जाता है ।
Subject + am/is/are + being + v3.
Subject + am/is/are + not + being + v3.
am/is/are + Subject + ( not ) + being + v3 ?
W.H + am/is/are + Subject + ( not ) + being + v3 ?
दुकानें बंद की जा रही है । The shops are being closed.
सड़कें मरम्मत की जा रही है । The roads are being repaired.
गरीबों की मदद नहीं की जा रही है । The poor are not being helped.
मैच आज नहीं खेला जा रहा है । The match is not being played today.
क्या दुकानें बंद की जा रही है । Are the shops being closed ?
दुकानें क्यों बंद की जा रही है ? Why are the shops being closed ?
पार्सल कहाँ भेजा जा रहा है ? Where is the parcel being sent ?
क्या आज मैच नहीं खेला जा रहा है । Is the match not being played today.
पेड़ क्यों नहीं लगाए जा रहे हैं ? Why are trees not being planted ?
तुम्हारी कैसे मदद नहीं की जा रही है ? How are you not being helped ?
यदि आप पिछले या फिर Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे link दिए गए हैं । उसपर click करके पढ सकते हैं ।
Use of Am/Is/Are
Use of Was/Were
Use of Shall be & Will be
Use of This, That, These, Those
Use of Possessive Adjectives
Use of Possessive Case of Noun ( Apostrophe 's & of )
Use of Has/Have
अब मै आशा करता हूँ कि आप बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होंगें । यदि फिर भी कोई points समझ मे नहीं आया हो । तो आप "Comment" करके हमसे पूछ सकते हैं ।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें नीचे "Comment" करके अवश्य बताएं और यदि इस पोस्ट मे कोई कमी हो तो उसे भी Comment मे लिखें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो, तो अपने friends और दूसरे Students के साथ Share अवश्य करें । ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर सीख सकें ।
यदि आप पिछले या फिर Next --- Daily use English Sentence बाले पोस्ट को पढना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए link पर click करके पढें ।
0 Comments