Translate

Use of Has to, Have to, Had to, Will have to [Infinitive with verb to have]

 

Use of Has to, Have to, Had to, Will have to [Infinitive with verb to have]

Welcome इस पोस्ट में Verb to have के साथ infinitive ( Has to, Have to, Had to, Shall have to and Will have to ) के बारे में Full details में बताया गया है कि इसके कौन कौन से Basic points हैं इसे यूज करने के कौन कौन से Rules And structures हैं इत्यादि । और साथ ही हर Type के बहुत से Examples भी दिए गए हैं ।





How to Use of Infinitive With Verb to Have ➣ ( Has to, Have to, Had to, Will have to) it's Basic points, Uses of Rules, Structures & Examples etc.

Verb to have के विभिन्न रूप

Verb to have का रूप Present Tense मे has/have, Past Tense मे  had  तथा Future Tense मे shall have / will have होता है ।  

Present Tense मे has/have

Past Tense मे had

Future Tense में shall have/will have


Infinitive क्या होता है, यानि Infinitive किसे कहते हैं ।

यदि वाक्यों में Verb के first form (v1) के पहले to लगा दिया जाए। तो इस to और Verb के first form (v1) के Combination को infinitive कहा जाता है ।

यानि कि ( to + v1 ) को infinitive कहा जाता है । जैसे

to go

to do

to eat

to want

to dance

etc

Verb to have के साथ "infinitive" का प्रयोग किस Sense के लिए किया जाता है । 

Verb to have के अंतर्गत आने वाले वैसे वाक्य जिससे आवश्यकता, अनिवार्यता या बाध्यता का बोध हो, उसमे Verb to have के साथ infinitive का प्रयोग किया जाता है । जैसे

1. मुझे जाना है ।
2. उसे स्कूल जाना होता है ।
3. मुझे यह काम करना पड़ता है ।
4. मुझे स्कूल पैदल जाना पड़ता है । 
5. मुझे उनकी सेवा करनी पड़ती है ।

6. मुझे झूठ बोलना पड़ा ।
7. उन्हें सच बोलना पड़ा ।   
8. उसे resign देना पड़ा । 
9. उनलोगों को झुकना पड़ा ।
10. हमलोगों को इंतजार करना पड़ा ।

11. मुझे मुंबई जाना होगा ।
12. उसे जबाब देना पड़ेगा ।
13. आपको जुर्माना देना पड़ेगा ।
14. उनलोगों को सच बोलना होगा ।
15. मुझे कठिन परिश्रम करना होगा । 


[ Present Tense में प्रयोग ]

How to Use of "Has to & Have to" it's Uses of Rules, Structures and Examples etc.

Has to & Have to के हिंदी मीनिंग

Has to : ना है, नी है, ने है, पड़ता है, पड़ती है, पड़ते हैं, होता है, होती है, होते हैं इत्यादि

Have to : ना है, नी है, ने है, पड़ता है, पड़ती है, पड़ते हैं, होता है, होती है, होते हैं इत्यादि

किस Subject के साथ "Has to" और किस Subject के साथ Have to का प्रयोग होता है 

I, We, You, They & Plural noun के साथ Have to का प्रयोग किया जाता है । 

I  ➣  have to

We  ➢ have to

You  ➣ have to

They  ➢ have to

Boys   ➣  have to

Girls   ➢   have to

Children  ➣ have to

My friends  ➢  have to

My brothers  ➣  have to

He, She, it & Singular noun के साथ Has to का प्रयोग किया जाता है ।

He  ➣  Has to

She  ➢ Has to

It     ➣   Has to

Boy   ➢  has to

Girl   ➣   has to

Child   ➢  Has to

My friend  ➣  has to

My brother  ➢  has to

Has to और Have to वाले हिंदी वाक्यों की पहचान/Has to & Have to का प्रयोग कब किया जाता है ।

पहचान  :-  हिंदी वाक्यों के अंत में  ना है, नी है, ने है, पड़ता है, पड़ती है, पड़ते हैं, होता है, होती है, होते हैं इत्यादि लगे होते हैं तथा वाक्य से 'आवश्यकता, अनिवार्यता या बाध्यता' का बोध होता है ।

यानि कि वैसे कार्य जिसे हम मजबूरन करते हैं ।  उस काम को करने का हमारा कोई मन नहीं होता है, लेकिन फिर भी हमलोग मजबूरन ( जैसे - आवश्यकता या जरूरी पड़ने पर, अनिवार्य होने के कारण, या फिर बाध्यता यानि मजबूरी होने के कारण ) करते हैं । जैसे

1. मुझे जाना है ।/  
1. मुझे जाना होता है ।/   
1. मुझे जाना पड़ता है ।   

2. मुझे काम करना है ।/  
2. मुझे काम करने पड़ते हैं ।/  
2. मुझे काम करना होता है ।  

3. मुझे कपड़े धोने हैं ।/  
3. मुझे कपड़े धोने होते हैं ।/   
3. मुझे कपड़े धोने पड़ते हैं ।   

ऐसे वाक्यों को नीचे दिए गए "Structures" के अनुसार Translate किया जाता है ।

Subject + has/have + infinitive + Object.

Subject + has to / have to + v1 + Object.

Infinitive का मतलब ( to + v1 ) होता है । v1 का अर्थ Verb का first form यानि कि Verb की मूल form होती है ।

मुझे जाना है ।  I have to go.
मुझे जाना होता है ।   I have to go.
मुझे जाना पड़ता है ।   I have to go.

मुझे काम करना है ।  I have to work.
मुझे काम करने पड़ते हैं ।  I have to work.
मुझे काम करना होता है ।  I have to work.

मुझे कपड़े धोने हैं ।  I have to wash clothes.
मुझे कपड़े धोने होते हैं ।   I have to wash clothes.
मुझे कपड़े धोने पड़ते हैं ।   I have to wash clothes.

तुम्हें आना है ।  You have to come.
मुझे दवाइयाँ लेना है ।  i have to take medicine.
मुझे पेड़ो को काटना है ।  i have to cut the trees.
मुझे अकेले रहना पड़ता है ।  I have to live alone.
मुझे आपसे बात करना है ।  i have to talk to you.
हमें हॉस्पिटल जाना है ।  We have to go to hospital.

मुझे वहाँ जाना पड़ता है ।  i have to go there.
उसे स्कूल जाना होता है ।  He has to go to school.
मुझे सवेरे जगना होता है ।    I have to get up early.
हमें वो काम करना पड़ता है ।  We have to do that work.
मुझे यह काम करना पड़ता है ।  I have to do this work.
मुझे स्कूल पैदल जाना पड़ता है ।  I have to go to school on foot.
मुझे इस शहर मे रहना है ।    I have to live in this town.
मुझे सुवह से शाम तक काम करना पड़ता है।  I have to work from morning to evening.


Negative Sentences of Has to/Have to it's Uses of Rules, Structures & Examples etc.

Negative Sentences : नाकारात्मक वाक्य

1. मुझे नहीं जाना है ।
1. मुझे नहीं जाना होता है ।  
1. मुझे नहीं जाना पड़ता है ।  

2. मुझे काम नहीं करना है ।  
2. मुझे काम नहीं करने पड़ते हैं ।  
2. मुझे काम नहीं करना होता है ।  

3. मुझे कपड़े नहीं धोने हैं । 
3. मुझे कपड़े नहीं धोने होते हैं ।  
3. मुझे कपड़े नहीं धोने पड़ते हैं ।  

इस प्रकार के " नाकारात्मक वाक्यों को " नीचे दिए गए Structures के अनुसार Translate किया जाता है ।

Subject + Has/Have + not + infinitive.

Subject + do/does + not + have + infinitive.

Subject + don't/doesn't + have + infinitive.

मुझे नहीं जाना है ।  I do not have to go.
मुझे नहीं जाना होता है ।   I do not have to go.
मुझे नहीं जाना पड़ता है ।   I do not have to go.

मुझे काम नहीं करना है ।    I do not have to work.
मुझे काम नहीं करने पड़ते हैं ।  I do not have to work.
मुझे काम नहीं करना होता है ।  I do not have to work.

मुझे कपड़े नहीं धोने हैं ।  I do not have to wash clothes.
मुझे कपड़े नहीं धोने होते हैं ।   I do not have to wash clothes.
मुझे कपड़े नहीं धोने पड़ते हैं ।   I do not have to wash clothes.

मुझे कुछ नहीं करना पड़ता है ।।    I do not have to do anything.
मुझे इस शहर मे नहीं रहना है ।    I do not have to live in this town.

मुझे नहीं खेलना है ।  I do not have to play.
तुम्हें नहीं आना है ।  You do not have to come.
मुझे वहां नहीं जाना है ।  I do not have to go there.
मुझे अकेले नहीं जाना है ।  i do not have to go alone.
मुझे आपसे बात नहीं करना है ।  I do not have to talk to you.

Note : इस प्रकार से Translate करने पर ( Has ) का प्रयोग नहीं किया जाता है । Does का प्रयोग He, She, it, Singular noun के साथ किया जाता है । और 'Do' का प्रयोग i, We, You, They and Plural noun के साथ किया जाता है ।

Interrogative Sentences of Has to and Have to And it's Uses of Rules, Structures & Examples etc.

Interrogative Sentences : प्रश्नवाचक वाक्य

1. क्या तुम्हें नहीं खाना है ?  
2. क्या तुम्हें काम करना पड़ता है ?  
3. क्या तुम्हें अकेले रहना पड़ता है ?  
4. क्या उसे वहां अकेले जाना पड़ता है ?  
5. क्या आपको वहां रोज जाना पड़ता है ?   

ऐसें प्रश्नवाचक वाक्यों को नीचे दिए गए Structures के अनुसार बनाया जाता है ।

Do/Does + Subject + have to + v1 + Object ?

Do/Does + Subject + not + have to + v1 + Object ?

Don't/Doesn't + Subject + have to + v1 + Object ?

क्या तुम्हें नहीं खाना है ?  Do you not have to eat ?
क्या आपको दिल्ली जाना है ?  Do you have to go to delhi ?
क्या तुम्हें अकेले रहना पड़ता है ?  Do you have to live alone ?
क्या तुम्हें काम करना पड़ता है ?  Do you have to work ?
क्या आपको वहां रोज जाना पड़ता है ? Do you have to go there daily ?
क्या उसे वहां अकेले जाना पड़ता है ?  Does he have to go there alone ?

क्या उनलोगों को नहीं पढना पड़ता है ?  Do they not have to study ?
क्या हमलोगों को देना नहीं पड़ता है ?   Do we not have to give ?
क्या हमलोगों को नहीं पढना पड़ता है ?  Do we not have to study ?
क्या आपको सवेरे जगना होता है । Do you have to get up early.


W.H Words Question Sentences of Has to/Have to it's Uses of Rules, Structures & Examples etc.

W.H Words Sentences : प्रश्नवाचक वाक्य

1. तुम्हें क्या पूछना है ?
2. तुम्हें क्या बोलना है ?
3. तुम्हें वहां क्यों जाना है ?
4. आपको क्या कहना है  ?
5. तुम्हें दवाइयाँ क्यों नहीं लेना है ?

ऐसें प्रश्नवाचक वाक्यों को नीचे दिए गए Structures के अनुसार बनाया जाता है ।

W.H + Do/Does + Subject + have to + v1 + Object ?

W.H + Do/Does + Subject + not + have to + v1 + Object ?

W.H + Don't/Doesn't + Subject + have to + v1 + Object ?

तुम्हें क्या पूछना है ?  What do you have to ask ?
हमें कब आना है ?  When do we have to come ?
आपको कहाँ जाना है ?  Where do you have to go ?
आपको क्या कहना है  ?  What do you have to say ?
तुम्हें क्या बोलना है ?  What do you have to speak ?
तुम्हें क्या करना पड़ता है ?  What do you have to do ?

तुम्हें वहां क्यों जाना है ?  Why do you have to go there ?
तुम्हें वहां क्यों नहीं जाना है ?Why do you not have to go there ?
तुम्हें दवाइयाँ क्यों नहीं लेना है ?  Why do you not have to take medicines ?
तुम्हें क्यो कुछ नहीं करना पड़ता है ?Why do you not have to do anything ?

Note : कुछ पुराने Structures हैं, जिनका Use अब ना के बराबर होता है । अब ऊपर बताए गए Structures के अनुसार ही बनाया जाता है ।

Old Structures :

Has/Have + Subject + to + v1 + Object ?

W.H + Has/Have + Subject + to + v1 + Object ?


[ Past Tense में प्रयोग ]

How to Use of Had to it's Uses of Rules, Structures & Examples etc.

Had to के हिंदी मीनिंग

Had to : ना था, नी थी, ने थें, ना पड़ता था, नी पड़ती थी, नें पड़ते थें, ना पड़ा, नी पड़ी, ने पड़े इत्यादि

Had to का प्रयोग कौन कौन से Subject के साथ होता है ।

सभी Subject ( i, we, you, He, She, it, They ) के साथ Had to का ही प्रयोग किया जाता है । जैसे

I   ➣   had to

We  ➢ had to

You  ➣ had to

He  ➣  Had to

She  ➢ Had to

It     ➣   Had to

They  ➢ had to

Boy   ➢  had to

Girl   ➣   had to

Boys   ➣  had to

Girls   ➢   had to

Child   ➢   Had to

Children  ➣ had to

My friend  ➣  had to

My friends  ➢  had to

My brother  ➢  had to

My brothers  ➣  had to


Had to वाले हिंदी वाक्यों की पहचान/Had to का प्रयोग कब किया जाता है ।

पहचान : हिंदी वाक्यों के अंत में  ना था, नी थी, ने थें, ना पड़ा, नी पड़ी, ने पड़े, ना पड़ता था, नी पड़ती थी, नें पड़ते थे आदि लगे होते हैं । तथा वाक्य से बीते हुए समय ( Past की ) की 'आवश्यकता, अनिवार्यता या बाध्यता' का बोध होता है ।

यानि कि वैसे कार्य जिसे हमें Past में यानि कि बीते हुए समय में मजबूरन करना पड़ता था ।।।  उस काम को करने का हमारा कोई मन नहीं होता था, लेकिन फिर भी हमलोगों को मजबूरन ( जैसे  ➣  आवश्यकता या जरूरी पड़ने पर, अनिवार्य होने के कारण, या फिर बाध्यता यानि मजबूरी होने के कारण) करना पड़ता था । जैसे

1. मुझे वहां रूकना पड़ा ।
2. मुझे जुर्माना देना पड़ा ।
3. मुझे अकेले जाना पड़ा ।
4. हमें वहां से लौटना पड़ा ।
5. हमें पेड़ो को काटना पड़ा ।

Affirmative Sentences

Subject + had to + v1 + Object.

Negative Sentences √√√

Subject + had + not + to + v1 + Object.

Subject + did not + have + to + v1 + Object.

Subject + didn't + have + to + v1 + Object.

Interrogative Sentences

Did + Subject + have + to + v1 + Object ?

Didn't + Subject + have + to + v1 + Object ?

Did + Subject + not + have + to + v1 + Object ?

W.H Words Question Sentences 

W.H + Did + Subject + have + to + v1 + Object ?

W.H + Didn't + Subject + have + to + v1 + Object ?

W.H + Did + Subject + not + have + to + v1 + Object ?

Examples : हर Type के Examples

हमें जाना था ।  We had to go.
हमें जाना पड़ा ।  We had to go.

मुझे काम करना था ।  I had to work.
मुझे काम करना पड़ा ।  I had to work.

मुझे अकेले जाना पड़ा ।  I had to go alone.
मुझे वहां रूकना पड़ा ।  I had to stay there.
मुझे जुर्माना देना पड़ा ।  I had to pay the fine.
हमें पेड़ो को काटना पड़ा ।  We had to cut the trees.
हमें वहां से लौटना पड़ा ।  We had to return from there.

मुझे झूठ बोलना पड़ा ।  I had to lie.
उसे resign देना पड़ा ।  He had to resign.
हमलोगों को इंतजार करना पड़ा ।  We had to wait.
उन्हें सच बोलना पड़ा ।  He had to speak the truth.
उनलोगों को पैसे देने पड़े ।  They had to give the money.

हमें पैसे नहीं देने पड़े ।  We did not have to give the money.
मुझे जुर्माना नहीं देना पड़ा ।  I did not have to pay the fine.
आपको वहां नहीं जाना था ।।   You did not have to go there.
मुझे वहां काम नहीं करना पड़ता था ।    I did not have to work there.

क्या तुम्हें कहीं जाना था ?  Did you have to go somewhere ?
क्या उसे वहां रहना पड़ा ?  Did he have to stay there ?
क्या तुम्हें झूठ बोलना पड़ा ? Did you have to tell a lie ?
क्या हमलोगों को पैसे नहीं देने पड़े ?   Did we not have to give the money ?
क्या आपको पैसे नहीं लौटाने पड़े ?   Did you not have to pay the fine ?

आपको क्यों जाना पड़ा ?  Why did you have to go ?
आपको कहाँ जाना था ?  Where did you have to go ?
आपको क्या पूछना था ?  What did you have to ask ?
आपको क्या कहना था ?  What did you have to say ?
उसे क्या नहीं करना पड़ा ?  What did he not have to do ?
तुम्हें कैसे इंतजार करना पड़ा How did you have to wait ?

Note : कुछ पुराने Structures हैं, जिनका Use अब ना के बराबर होता है । अब ऊपर बताए गए Structures के अनुसार ही बनाया जाता है ।

Old Structures :

Had + Subject + ( not ) + to + v1 + Object ?

W.H + Had + Subject + ( not ) + to + v1 + Object ?


[ Future Tense में प्रयोग ]

How to Use of Shall have to / Will have to it's Rules, Structures And Examples etc.

Shall/Will have to के हिंदी मीनिंग

Shall have to : ना होगा, ना पड़ेगा

Will have to : ना होगा, ना पड़ेगा ।

किस Subject के साथ Shall have to & किस Subject के साथ Will have to का प्रयोग होता है 

I, We के साथ Shall have to का प्रयोग होता है । और बाकी सभी Subject ( जैसे You, He, She, it, They, Singular/Plural noun) के साथ Will have to का प्रयोग किया जाता है । 

I   ➣   Shall have to

We  ➢ Shall have to

You  ➣  Will have to

He   ➢   Will have to

She   ➣  Will have to

It      ➢    Will have to

They  ➣  Will have to

Boy    ➢   Will have to

Girl    ➣   Will have to

Boys    ➢  Will have to

Girls    ➣   Will have to

Child    ➢   Will have to

Children  ➣  Will have to

My friends  ➢ Will have to

My friend   ➣   Will have to

My brother   ➢  Will have to

My brothers   ➣  Will have to


Shall have to / Will have वाले हिंदी वाक्यों की पहचान / Shall/Will have to का प्रयोग कब किया जाता है ।

पहचान : हिंदी वाक्यों के अंत में  ना होगा, नी होगी, ने होगें, ना पड़ेगा, नी पड़ेगी, ने पड़ेगें, इत्यादि लगे होते हैं ।।  तथा वाक्य से आने वाले समय की 'आवश्यकता, अनिवार्यता या बाध्यता' का बोध होगा है ।

यानि कि वैसे कार्य जिसे हमें Future में यानि कि आने वाले समय में मजबूरन करना पड़ेगा, (जैसे आवश्यकता या जरूरी पड़ने पर, अनिवार्य होने के कारण, या फिर बाध्यता यानि मजबूरी होने के कारण) । जैसे

1. मुझे मुंबई जाना होगा ।
2. उसे जबाब देना पड़ेगा ।
3. आपको जुर्माना देना पड़ेगा ।
4. उनलोगों को सच बोलना होगा ।
5. मुझे कठिन परिश्रम करना होगा । 

Affirmative Sentences

Subject + Shall/Will have to + v1 + Object.

Negative Sentences √√√

Subject + Shall/Will + not + have + to + v1 + Object.

Interrogative Sentences

Shall/Will + Subject + have + to + v1 + Object ?

Shall/Will + Subject + not + have + to + v1 + Object ?

W.H Words Question Sentences

W.H + Shall/Will + Subject + have + to + v1 + Object ?

W.H + Shall/Will + Subject + not + have + to + v1 + Object ?

Examples : हर Type के Examples

मुझे जाना होगा ।  I shall have to go.
तुम्हे पछताना पडे़गा ।  You will have to repent.
उसे जबाब देना पड़ेगा ।  He will have to answer.
आपको जुर्माना देना पड़ेगा ।  You will have to pay the fine.
मुझे कठिन परिश्रम करना होगा ।   I shall have to work hard.
उनलोगों को सच बोलना होगा ।  They will have to speak the truth.

तुम्हें पैसे देने पड़ेगे ।  You will have to give money.
तुम्हें को आज्ञा माननी होगी ।  You will have to obey.
मुझे दोबारा नहाना पड़ेगा ।  I shall have to take a bath again.
हमें पेड़ो को काटना पड़ेगा ।   We shall have to cut the trees.
तुम्हें सर से बात करना पड़ेगा ।  You will have to talk to sir.

तुम्हे काम नही करना पड़ेगा You will not have to work.
मुझे वहाँ नहीं जाना पड़ेगा I shall not have to go there.
आपको पैसे नहीं देनें पड़ेगे ।  You will not have to give money.
तुम्हें कपड़े नहीं धोने पड़ेगे ।  You will not have to wash the clothes.

क्या हमें भी जुर्माना देनापड़ेगा ?  Shall we have to pay the fine ?
क्या मुझे पैसे लौटाने पड़ेगे ? Shall I have to return the money ?
क्या मुझे भी दिल्ली जाना पड़ेगा ?  Shall I have to go to delhi also ?
क्या मुझे उसपर निर्भर होना पड़ेगा Shall i have to depend on him ?

उसे कहाँ जाना होगा ?  Where will he have to go ?
हमें क्या करना पड़ेगा ?  What shall we have to do ?
मुझे कब आना होगा ?  When shall I have to come ?
उसे क्यो पछताना पडे़गा ?  Why will he have to repent ?
मुझे जुर्माना क्यों देना पड़ेगा ?   Why shall I have to pay the fine ?
राम को क्या नही करना होगा ?  What will Ram not have to do ?

Note : अब Shall have to का प्रयोग नहीं किया जाता है । इसलिए ऊपर जहाँ जहाँ भी Shall have to का प्रयोग किया गया है, वहां वहां आप Will have to को लगा सकते हैं । यानि की अब सभी Subject के साथ केवल Will have to का ही प्रयोग किया जाता है ।

यदि आप पिछले या फिर Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे link दिए गए हैं । उसपर click करके पढ सकते हैं ।

Use of Am/Is/Are


Use of Was/Were


Use of Shall be & Will be


Use of This, That, These, Those


Use of Possessive Adjectives


अब मै आशा करता हूँ कि आप बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होंगें । यदि फिर भी कोई points समझ मे नहीं आया हो । तो आप "Comment" करके हमसे पूछ सकते हैं ।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें नीचे "Comment" करके अवश्य बताएं और यदि इस पोस्ट मे कोई कमी हो तो उसे भी Comment मे लिखें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो, तो अपने friends और दूसरे Students के साथ Share अवश्य करें । ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर सीख सकें ।


यदि आप पिछले या फिर Next --- Daily use English Sentence बाले पोस्ट को पढना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए link पर click करके पढें ।

Post a Comment

0 Comments