Translate

How to Use of This That These Those [Rules Structures Examples]

 

How to Use of This That These Those [Rules Structures Examples]

Welcome,,, आज के इस पोस्ट में *Use of This, That, These & Those के बारे में full details मे बताया गया है । जैसे Use of This/That/These/Those के कौन कौन से Basic points हैं । इन्हें Use करने के कौन कौन से Rules & Structures हैं, इत्यादि । और साथ ही हर Type के ढेर सारे Examples दिए गए हैं ।



Use of This, That, These, Those in Simple Sentences And it's Basic points Rules & Examples

Basic Points & Rules of This / That / These / Those

किसी भी Chapter को बनाने से पहले उसके Basic points को जान लेना आवश्यक होता है । क्योंकि ये Basic Points हमे वाक्यों को Solve करने में काफी help करती है। So आप पहले इन Basic Points को जान लें 

This/That/These/Those के हिन्दी मीनिंग

This  यह/ये                      

That  वह/वो

These  यें, ये सब, ये लड़के, ये लड़कियां etc                   

Those  वें, वे सब, वे लड़के, वे लड़कियां etc.

This/That/These/Those के साथ कौन से Verb का प्रयोग होता है ।

This/That के साथ Is/was/will का प्रयोग किया जाता है ।

This    ➢   is

This   was

This   will  

That      is

That   was

That   will

These / Those के साथ Are/were/will का प्रयोग किया जाता है ।

These       are

These    were

These    ➢  will

Those       are

Those    were

Those      will

4. This/That के साथ Singular Noun And Singular verb का प्रयोग होता है । जैसे

1. यह एक गाय है ।  This is a cow.

2. यह एक लड़का है  ।   This is a boy.

5. वह लाल कलम था ।  That was a red pen.

4. यह पेड़ हरा रहेगा । That tree will be green.

4. वह मोबाईल अच्छा था । That mobile was good.

5. These/Those के साथ Plural Noun तथा Plural verb का प्रयोग होता है । जैसे

1. ये लड़के हैं ।  These are boys.

2. वे लड़कियाँ हैं ।  Those are girls.

3. वे लड़के चोर थे ।  Those boys were thieves.

4. वे पेड़ हरे रहेगे ।  Those trees will be green.

5. वे लड़के मेरे दोस्त थें ।  Those boys were my friends.

This, That, These, Those Demonstrative Pronoun/Adjectives हैंं ।

1. This/These से निकटता का बोध होता है । यानि कि ये निकटतम सूचक शब्द हैं । जैसे

यह/ये कुर्सी   This chair

यह/ये बच्चा   This child

यह/ये किताब  This book

यह/ये गायें   These cows

यह/ये बच्चें  These children

यह/ये किताबें    These books

Note : "यह/ये" इस शब्द का प्रयोग हम तब करते हैं, जब कोई चीज हमारे पास हो या समीप हो, यदि चीजें दूर होती तो हम वह/वो/वे शब्द का प्रयोग करतें। अतः This/These निकटतम सूचक शब्द हैं ।

ऊपर "यह" रहने के बाद भी These का प्रयोग हुआ है ।। ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि यह के साथ Plural noun किताबें, बच्चें, गायें का प्रयोग हुआ है, यदि Singular noun किताब, बच्चा, गाय होता तब This का प्रयोग होता ।

ठीक इसी प्रकार "ये" रहने के बाद भी This का प्रयोग हुआ है क्योंकि ये के साथ Singular noun किताब, बच्चा, कुर्सी लगा हुआ है ।

2. That/Those से दूरी का बोध होता है । यानि कि ये दूरी सूचक शब्द हैं ।

वह/वो कलम  That pen

वह/वो किताब  That book

वह/वो आदमी   That man

वह/वो/वे गायें  Those cows

वह/वो/वे  कलमें  Those pens

वह/वो/वे किताबें  Those books

Note : वह/वो/वे इस शब्द का प्रयोग हम तब करते हैं जब कोई चीज दूर हो, यदि चीजें पास या समीप होती तो हम यह/ये शब्द का प्रयोग करतें । अतः That/Those दूरी सूचक शब्द हैं ।

ऊपर "वह" रहने के बाद भी Those का प्रयोग हुआ है ।। ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि वह के साथ Plural noun किताबें, कलमें, गायें का प्रयोग हुआ है यदि Singular noun किताब, कलम, गाय होता तब That का प्रयोग होता ।

ठीक इसी प्रकार 'वो' रहने के बाद भी That का प्रयोग हुआ है क्योंकि वो के साथ Singular noun किताब, आदमी, कलम लगा हुआ है ।

This/That/These/Those का प्रयोग कैसे किया जाता है ।

यदि Subject पास हो और Singular हो तो This और यदि Subject पास हो और Plural हो तो "These" का प्रयोग होगा 

यदि Subject दूर हो और Singular हो तो That, और यदि Subject दूर हो और Plural हो तो "Those" का प्रयोग होगा 

Examples :

जब Subject एक हो और पास या नजदीक हो तब This का प्रयोग होगा । जैसे

1. यह गाय  This cow

2. यह कलम  This pen

3. यह लड़का  This boy

जब Subject एक हो और दूर हो तब That का प्रयोग होगा । जैसे

1. वह लड़की  That girl

2. वह दुकान  That shop

3. वह आदमी  That man

जब Subject एक से ज्यादा हो और पास या नजदीक हो तब These का प्रयोग होगा । जैसे

1. ये लोग  These people

2. ये दुकानें  These shops

3. ये किताबें  These books

जब Subject एक से ज्यादा हो और दूर हो तब Those का प्रयोग होगा । जैसे

1. वें दुकानें  Those shops

2. वें बच्चें  Those children

3. वें कुर्सीयाँ   Those chairs


Affirmative Sentences of This That These Those And it's Structures & Examples

Affirmative Sentences : साकारात्मक वाक्य

1. यह मेरी टोपी है ।  

2. वह जूता महंगा है ।

3. वह मेरी कलम थी ।  

4. यह मेरा मोबाईल है ।

5. यह पुराना मोबाईल है । 

6. वह लड़का ईमानदार था । 

इस प्रकार के साकारात्मक वाक्यों को 'Translate' करने के लिए सबसे पहले (( This/That/These/Those )) या फिर This/That/These/Those + Noun को लिखा जाता है । 
उसके बाद Is/Are/Was/Were/Will be को लिखा जाता है । और फिर शेष बचे हुए भाग को लिखा जाता है । तथा अंत में Full stop ( . ) लगाया जाता है । नीचे Structures में देखें ।

Subject + Is / Are / Was / Were / Will be + Noun/Other thing.

1. यह अर्जुन है ।  This is Arjun.

2. वह मोहन है ।   That is mohan.

3. यह लड़का नेक है ।   This boy is gentle.

4. ये लड़के नेक हैंं ।   These boys are gentle.

5. वे लड़के चोर हैं ।  Those boys are thieves.

6. यह मेरी टोपी है ।  This is my cap.

7. वह मेरी कलम थी ।  That was my pen.

8. यह मेरा मोबाईल है । This is my mobile.

9. यह पुराना मोबाईल है ।  This mobile is old.

10. वह जूता महंगा है ।  That shoe is expensive.

11. वह लड़का ईमानदार था ।  That boy is honest.

12. ये लड़के हैं ।  These are boys.

13. वे लड़कियाँ हैं ।  Those are girls.

14. यें मेरे दोस्त हैंं ।  These are my friends.

15. वह पेड़ हरा रहेगा । That tree will be green.

16. वें पेड़ हरे रहेगें ।  Those trees will be green.

17. यह एक गाय है ।  This is a cow.

18. वह गाय काली है ।   That cow is black.

19. वे गायेंं सफेद हैंं ।   Those cows are white.

20. यें हमारे पड़ोसी हैं ।  These are my neighbours.

21. ये बच्चे ईमानदार हैंं ।   These children are honest.

Note : यहां ध्यान दें कि "वह अर्जुन है ।" का अनुवाद He is Arjun/That is Arjun. दोनो होगा That is Arjun. तब होगा जब अर्जुन की तरफ इशारा करते हुए उसे निर्देशित करना हो । यदि सामान्यतः बोलना हो कि वह अर्जुन है । तब He is Arjun. होगा ।

इसी प्रकार वे लड़के हैं । का अनुवाद Those are boys. तब होगा जब उन्हे इशारा करते हुए निर्देशित करना हो ।

Negative Sentences of This / That / These / Those & it's Structures & Examples

Negative Sentences : नाकारात्मक वाक्य

1. ये सब बेकार नहीं है ।

2. ये बच्चे बेईमान नहीं हैंं ।

3. वो काम अच्छा नहीं था ।

4. वह अच्छा आदमी नहीं था ।

5. ये सब उनलोगों के पैसे नहीं हैं । 

इस प्रकार के नाकारात्मक वाक्यों को Translate करना बहुत ही आसान है बस आप Is/Are/Will के बाद not लगा दें ।

Subject + Is / Are / Was / Were + not + Noun / Other thing.

Subject + Will not be + Noun/Other thing.

1. यह लड़का बुरा नही है ।   This boy is not bad.

2. ये सब बेकार नहीं है ।  These are not useless.

3. वें सब निर्दोष नहीं है ।  Those are not innocent.

4. वो काम अच्छा नहीं था ।  That work is not good.

5. यें जूतें अच्छे नहीं हैं ।  These shoes are not good.

6. यह मेरा घर नहीं है ।  This is not my house.

7. यें मेरे पैसें नहीं हैं ।  These are not my money.

8. वो मेरा दोस्त नहीं था ।  That was not my friend.

9. वो मेरा मोबाईल नहीं है ।  That was not my mobile.

10. वह अच्छा आदमी नहीं था ।  That was not a good man.

11. वे लड़के चोर नही थे । Those boys were not thieves.

12. यें हमारे पड़ोसी नहीं थें ।  These were not our neighbours.

13. ये बच्चे बेईमान नहीं हैंं ।   These children are not dishonest.

14. ये सब उनलोगों के पैसे नहीं हैं ।  These are not their money.


Interrogative Sentences of This/ That/These/Those & it's Structures & Examples

Interrogative Sentences : प्रश्नवाचक वाक्य

1. क्या ये उसके पैसें हैं ? 

2. क्या यह अच्छा नहीं है ?

3. क्या यह कार आपकी है ? 

4. क्या वो जगह अच्छा था ?

5. क्या वह लैपटॉप महँगा नहीं था ?

ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों को नीचे दिए गए Structures के अनुसार Translate किया जाता है ।

Is/Are/Was/Were + Subject + Other thing ?

Will + Subject + ( not ) + be + Other thing ?

Is / Are / Was / Were + Subject + not + Other thing ?

1. क्या यह बेकार है ?  is this useless ?

2. क्या यह अच्छा नहीं है ?  is this not good ?

3. क्या यह तुम्हारा नहीं है ?  is this not yours ?

4. क्या यह कार आपकी है ?  is this car yours ?

5. क्या यह आपकी कार है  ?   is this your car ?

6. क्या यह आपका मोबाईल है ?  is this your mobile ?

7. क्या वें गरीब नहीं थें ?  Are those not poor ?

8. क्या ये उसके पैसें हैं ?  Are these his money ? 

9. क्या ये सब चोर नहीं हैं ?  Are these not thieves ?

10. क्या वें बच्चे भूखे नहीं थें ?   Were those children not hungry ?

11. क्या ये लोग निर्दोष नहीं हैं ?  Are these people not innocent ?

12. क्या ये सब हमारे हैं ?  Are these ours ?

13. क्या वो जगह अच्छा था ?  Was that place good ?

14. क्या वो बच्चा क्यूट नहीं है ?  is that child not cute ?

15. क्या यें तुम्हारे बच्चे नहीं हैं ?  Are these not your children ?

16. क्या वह लैपटॉप महँगा नहीं था ?  Was that laptop not expensive ?


W.h Question Words Sentences of This / That / These / Those and it's Structures & Examples

W.H Word Sentences : प्रश्नवाचक वाक्य

1. वह क्या है ?  What is that ?

2. ये/यह क्या है ?  What is this ?

3. ये (सब) क्या है ?  What are these ?

4.वे ( सब ) क्या है ?  What are those ?

5. वह आदमी कौन था ?  Who was that man ?

ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों को नीचे दिए गए Structures के अनुसार Translate किया जाता है ।

W.h word + Is/Are/Was/Were + Subject + Other thing ?

W.h word + Will + Subject + ( not ) + be + Other thing ?

W.h word + Is/Are/Was/Were + Subject + not + Other thing ?

W.h words का मतलब होता है । What, Why, How, Where, When etc. 

1. वह क्या है ?  What is that ?

2. ये/यह क्या है ?  What is this ?

3. ये (सब) क्या है ?  What are these ?

4.वे ( सब ) क्या है ?  What are those ?

5. वह आदमी कौन था ?  Who was that man ?

6. यह बेकार कैसे है ?  is this useless ?

7. यह क्यो लाल है ?   Why is this red ?

8. यह काला क्यो है ?    Why is this black ?

9. यह कैसे अच्छा नहीं है ?  is this not good ?

10. वह पुस्तक कहाँँ थी ?  Where was that book ?

11. वें सब कैसे निर्दोष नहीं थें ?  How were those not innocent ?

12. यह बच्चा क्यो उदास है ?   Why is this child sad ?

13. ये बच्चे क्यो उदास हैं  ?    Why are these children sad ?

14. वो खिलौना कैसे अच्छा नहीं था ?  How was that toy not good ?

15. यह मोबाईल कैसे अच्छा नहीं है ?  How is this mobile not good ?

Some Advanced knowledge : 

English Speaking में आप इस दोनो प्रकार से बोल सकते हैं ।

1. यह/ये मोहन है ।  This is mohan./He is mohan.

2. यह/ये गोपाल है ।  This is Gopal. / He is Gopal.

3. वह/वो श्याम है ।  That is Shyam./He is Shyam.

4. वह/वो राधा है ।  That is Radha./She is Radha.

5. ये पंकज और आशीश हैं । These are Pankaj and Ashish./They are Pankaj and Ashish.

6. वे पंकज और आशीश हैं । Those are Pankaj and Ashish./They are Pankaj and Ashish.

यदि आप पिछले या फिर Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे link दिए गए हैं । उसपर click करके पढ सकते हैं ।

Use of Am/Is/Are


Use of Was/Were


Use of Shall be & Will be


Use of This, That, These, Those


Use of Possessive Adjectives


अब मै आशा करता हूँ कि आप बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होंगें । यदि फिर भी कोई points समझ मे नहीं आया हो । तो आप "Comment" करके हमसे पूछ सकते हैं ।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें नीचे "Comment" करके अवश्य बताएं और यदि इस पोस्ट मे कोई कमी हो तो उसे भी Comment मे लिखें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो, तो अपने friends और दूसरे Students के साथ Share अवश्य करें । ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर सीख सकें ।


यदि आप पिछले या फिर Next --- Daily use English Sentence बाले पोस्ट को पढना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए link पर click करके पढें ।

Post a Comment

0 Comments