Translate

कैसे पॉट में लगे पौधे से चींटियाँ हटाएँ (Remove Ants from Potted Plants)

 

कैसे पॉट में लगे पौधे से चींटियाँ हटाएँ (Remove Ants from Potted Plants)

भले ही चींटियाँ बहुत परेशानी देती हैं, लेकिन असल में ये पॉट में लगे पौधे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती हैं। चींटियाँ मिट्टी में रहने वाले एफ़िड्स या मीलिबग्स जैसे दूसरे पेस्ट्स या कीड़ों के द्वारा छोड़े हुए मीठे शहद जैसे अवशेषों की ओर आकर्षित होती हैं; फायर ऐंट्स (fire ants) को पॉट वाले पौधे में अपना घर बनाना और पौधों की पत्तियों में छिपना पसंद होता है। आपके पॉट में लगे पौधे से चींटियों को हटाने के कई सारे तरीके मौजूद हैं। आप चाहें तो इन्हें इन्सेक्टीसाइड या बैट्स (baits) जैसी चीजों से हटा सकते हैं, उन्हें पानी और इन्सेक्टीसाइडल सोप के घोल में डुबा सकते हैं या फिर उन्हें कुछ कॉमन घरेलू चीजों मी मदद से दूर कर सकते हैं। अगर आप इसके बाद भी इन पेस्ट्स से छुटकारा नहीं पा सकते हैं, तो फिर अपने पौधे को एक अच्छी फ्रेश मिट्टी में और एक सैनिटाइज़ पॉट में फिर से लगा दें।

विधि1
इन्सेक्टीसाइड और बैट्स का इस्तेमाल करना

  1. इमेज का टाइटल Remove Ants from Potted Plants Step 1
    1
    मिट्टी में इन्सेक्टीसाइड पर्मेथ्रिन (permethrin) डालें: जब चींटियाँ पर्मेथ्रिन को खाती या उसके संपर्क में आती हैं, उनका नर्वस सिस्टम पैरलाइज हो जाता है और वो मर जाते हैं। पर्मेथ्रिन कई प्रकार में आया करते हैं: कोंसंट्रेटेड लिक्विड, डस्ट पाउडर और एरोजोल। पर्मेथ्रिन को किसी भी पॉट वाले पौधे पर इस्तेमाल करने के पहले, प्रॉडक्ट के इन्सट्रक्शन को सावधानी के साथ पढ़ लें। अगर गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो ये इन्सेक्टीसाइड इन्सानों को तक नुकसान पहुंचा सकता है।
    • आपके पॉट के पौधे के लिए कोंसंट्रेटेड लिक्विड फॉर्म का इस्तेमाल करें। असरदार पर्मेथ्रिन सलुशन बनाने के लिए प्रॉडक्ट के इन्सट्रक्शन को पढ़ लें और सही इन्सट्रक्शन के मुताबिक अप्लाई करें।[१]
    • अगर आप, कोई फैमिली मेम्बर या पालतू जानवर पर्मेथ्रिन को निगल लेता है या फिर किसी के भी ऊपर स्प्रे हो जाता है, तो तुरंत डॉक्टर या वैट को कॉल कर लें।[२]
  2. इमेज का टाइटल Remove Ants from Potted Plants Step 2
    2
    चींटियों की पूरी कॉलोनी को खत्म करने के लिए एक बैट का इस्तेमाल करें: चींटियाँ ऐसे बैट की ओर खिंची चली आती हैं, जिसमें स्लो-एक्टिंग इन्सेक्टीसाइड, शुगर, ऑयल और प्रोटीन होते हैं। काम करने वाली चींटियाँ जहरीले खाने को वापस उनकी कॉलोनी में लेकर चली जाती हैं और खतरनाक चीजों को सीधे दूसरी काम करने वाली चींटियों के मुँह, लार्वा और क्वीन तक पहुंचा देती हैं। जब ये जहरीला बैट एक चींटी से दूसरी चींटी तक या चींटी से लार्वा तक पहुंचता है, तब उनकी कॉलोनी धीरे-धीरे खत्म होना शुरू हो जाती है।
    • आप चाहें तो चींटी के बैट को स्टिक के फॉर्म में खरीद सकते हैं और फिर उसे आपके पौधे में सीधे संक्रमण वाले एरिया पर इन्सर्ट कर सकते हैं।
    • आप चाहें तो एक दोबारा इस्तेमाल होने वाले बैट स्टेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। क्योंकि ये ट्रेप फिर से भरे जाने योग्य होता है, इसलिए ये मेथड एक पर्याप्त संक्रमण को मिटाने के लिए आदर्श है। रियूजेबल बैट स्टेशन को आपके पसंद के बैट स्टेशन से भर लें। स्टेशन को बंद कर दें और उसे पौधे के करीब रख दें। बैट स्टेशन को बार-बार चेक करें, ताकि आप उसे आसानी से खाली कर सकें और जरूरत पड़ने पर उसे फिर से भर सकें।[३]
    • बैट्स को इन्सेक्टीसाइड का सबसे सुरक्षित प्रकार समझा जाता है। हालांकि, किसी भी ऐंट बैट का इस्तेमाल करने के पहले, हमेशा उसके लेबल को पढ़कर, उसके बच्चों या पालतू जानवरों के आसपास इस्तेमाल करने के लिए सेफ होने की पुष्टि कर लें।[४] एक ऐसा बैट खरीदें, जिसमें: हाईड्रामेथायलोन (hydramethylnon), फिप्रोनिल (fipronil), बोरिक एसिड या एवरमेक्टिन B, जैसा कोई एक इंग्रेडिएंट शामिल हो:
    • साइफ्लूट्रिन (cyfluthrin) या पर्मेथ्रिन वाले बैट को न खरीदें। ये तेजी से असर दिखने वाले इन्सेक्टीसाइड वर्कर ऐंट को उसके कॉलोनी में पहुँचने के पहले ही मार डालेंगे।[५]
  3. इमेज का टाइटल Remove Ants from Potted Plants Step 3
    3
    ऊपरी मिट्टी को डायटोमेसियस अर्थ (DE) से ढँक दें: DE एक ओर्गेनिक, मिनरल-बेस्ड इन्सेक्टीसाइड है। एक एप्लीकेटर बल्ब इस्तेमाल करना, डायटोमेसियस अर्थ को अप्लाई करने का सबसे सुरक्षित तरीका होता है। इस चॉक जैसे सब्स्टेंस को आपके संक्रमण वाले पौधे की मिट्टी पर और उसके पॉट के बेस के चारों ओर लगाने के लिए एक एप्लीकेटर बल्ब का इस्तेमाल करें। डायटोमेसियस अर्थ के संपर्क में आने के 30 मिनट के अंदर, पौधे पर मौजूद चींटियाँ मर जाएंगी।
    • ये प्रॉडक्ट गीले में कम प्रभावी होता है। बारिश, पानी देने या फिर बहुत ज्यादा ओस गिरने के बाद इस प्रॉडक्ट को दोबारा लगाएँ।[६]
    • इस प्रॉडक्ट को साँस के जरिए अंदर मत लें।
    • बचे हुए प्रॉडक्ट को एक सील होने वाले बैग के अंदर अतोर करके रखें, ताकि आपका इस प्रॉडक्ट से सीधा संपर्क न होने पाए।[७]
  4. इमेज का टाइटल Remove Ants from Potted Plants Step 4
    4
    1 चम्मच पेपरमिंट सोप को 2 कप पानी के साथ मिला लें: इस सलुशन को पौधे की पत्तियों पर स्प्रे करें।[८]
    • पौधे की पत्तियों पर होज से पानी स्प्रे करके, उन पर लगी चींटियों को हटा दें।[९]

विधि2
पॉट को पानी में डुबोना (Submerging the Pot in Water)

  1. इमेज का टाइटल Remove Ants from Potted Plants Step 5
    1
    सलुशन तैयार करें: अगर पॉट के पौधे में पूरी तरह से छोटे पेस्ट ने अपना घर बना रखा है, तो मिट्टी में एक वॉटर-इन्सेक्टीसाइड सलुशन भर देना, चींटियों को उनके घर से निकलने के लिए मजबूर कर देगा। इन्सेक्टीसाइड मिक्स्चर के संपर्क में आने वाली चींटियाँ मर जाएंगी या डूब जाएंगी। इस सलुशन को तैयार करने के लिए:
    • एक साफ बाल्टी लें।
    • बाल्टी में करीब 4 लीटर पानी भरें। (अगर आपका पॉट किया पौधा बड़ा है, तो पानी की मात्रा को डबल या ट्रिपल कर दें।)
    • 4 लीटर पानी के लिए 1 कप इन्सेक्टीसाइडल सोप या डिश सोप या डिटर्जेंट के हिसाब से मिला लें। कुछ डिश सोप और डिटर्जेंट माइल्ड, कम महंगे, लेकिन कम भरोसेमंद इन्सेक्टीसाइडल सोप के विकल्प होते हैं। ब्रांडेड डिश सोप और डिटर्जेंट में: डॉन (Dawn), पामोलिव (Palmolive), डव (Dove), आइवरी (Ivory) और जॉय (Joy), ये नाम शामिल हैं।[१०]
  2. इमेज का टाइटल Remove Ants from Potted Plants Step 6
    2
    सलुशन को बाँट लें: सबसे पहले, पॉट को डुबोने के लिए करीब आधे सलुशन को एक साइड रख लें। एक बाल्टी या टब लेकर आएँ, जो इतना बड़ा हो कि उसमें पॉट अंदर फिट आ जाए और फिर उसे आधे मिक्स्चर से भर दें। दूसरा, एक छोटी स्प्रे बॉटल को सलुशन से भर लें—आप इस स्प्रे को उस चींटी के ऊपर इस्तेमाल करेंगे, जो शायद मिट्टी से निकल गई हो। आखिर में, आप बाकी के बचे हुए पूरे सलुशन को संक्रमण फैले पौधे की मिट्टी में डाल देंगे।
  3. इमेज का टाइटल Remove Ants from Potted Plants Step 7
    3
    मिट्टी में करीब आधे मिक्स्चर को डाल दें: अपने पौधे को अपने आँगन की किसी एक अच्छी छाँव वाली जगह पर ले जाएँ। धीरे-धीरे आधे इन्सेक्टीसाइड मिक्स्चर को पॉट वाले पौधे की मिट्टी में डाल दें। इन्सेक्टीसाइड मिक्स्चर से बचकर निकलने वाली चींटियों के ऊपर इन्सेक्टीसाइड से स्प्रे कर दें। प्लांट वाले पॉट को एक घंटे के लिए रखा रहने दें।[११]
    • इन्सेक्टीसाइडल सोप ओर्गेनिक गार्डन में इस्तेमाल किए जाने के हिसाब से सौम्य और सुरक्षित होता है। ये साबुन खासतौर पर पोटेशियम फेटी एसिड्स से बने होते हैं, जो इन्सेक्ट्स को संपर्क में आते ही खत्म कर देता है, लेकिन ये मनुष्यों या जानवरों के लिए नुकसानदेह होते हैं। चूंकि इन साबुनों में एक कम स्तनधारी विषाक्तता होती है, इसलिए इन्हें बच्चों और पालतू जानवरों के आसपास इस्तेमाल करने के हिसाब से सेफ माना जाता है और ये ओर्गेनिक खेतों में इस्तेमाल करने के लिए ठीक माने जाते हैं। भले ही ये आपके गार्डन या आँगन को बर्बाद नहीं करते हैं, लेकिन आपको किसी भी संभावित डैमेज के खतरे से बचने के लिए इसके साथ में कंक्रीट के पेशो या आँगन में काम करना चाहिए।[१२]
  4. इमेज का टाइटल Remove Ants from Potted Plants Step 8
    4
    पूरे पॉट को इन्सेक्टीसाइड सलुशन में डुबो दें: सलुशन को मिट्टी से डालने और उसके साथ ही बहने वाले सलुशन को इकट्ठा करने के लिए एक और दूसरे कंटेनर में डालने के बाद, पॉट को उठाएँ और उसे इन्सेक्टीसाइड सलुशन में डुबो दें। उसे 15 मिनट के लिए सलुशन में रखा रहने दें। पौधे के पॉट से भागने वाली किसी भी चींटी को इन्सेक्टीसाइड मिक्स्चर से स्प्रे कर दें। पौधे के पॉट को सलुशन से निकालें और उसे जमीन पर रख दें।[१३]
  5. इमेज का टाइटल Remove Ants from Potted Plants Step 9
    5
    पौधे और पॉट को ताजे पानी से धो लें: पॉट में लगे पूरे पौधे के ऊपर साफ पानी डालने के लिए होज का इस्तेमाल करें। पानी बचे हुए इन्सेक्टीसाइडल सलुशन को बहाकर निकालने में मदद करेगा। इसे धूप वाली जगह पर लेकर जाने या दोबारा पानी देने के पहले, पौधे को पूरा सूख जाने दें।[१४]

विधि3
पौधे को फिर से दूसरे पॉट में लगाना (Repotting the Plant)

  1. इमेज का टाइटल Remove Ants from Potted Plants Step 10
    1
    पौधे की जड़ों को धो लें: चींटियों की कॉलोनी को खत्म करने के लिए, आपको संक्रमण वाली मिट्टी को हटाना और बदलना पड़ेगा। गार्डन वाली ट्रोवेल की मदद से पौधे को आराम से पॉट से बाहर निकाल लें। पॉट में बची हुई मिट्टी को फेंक दें। बची रह गई चींटियों या फिर संक्रमण वाली मिट्टी को हटाने के लिए जड़ों को होज से स्प्रे कर दें।
    • इसे करने से बहुत गंदगी फैल सकती है—किसी ऐसी जगह पर काम करें, जिसे गंदा और गीला किया जा सकता है।[१५]
  2. इमेज का टाइटल Remove Ants from Potted Plants Step 11
    2
    पॉट साफ करें: पॉट से संक्रमण वाली मिट्टी को हटाने के बाद, आपको उस कंटेनर को सैनिटाइज़ करना होगा। पॉट को अच्छी तरह से सफा करना संक्रमण वाली मिट्टी के अवशेषों को साफ करने की पुष्टि कर देगा। एक 1:10 ब्लीच और पानी के सलुशन की मदद से पॉट को अंदर और बाहर से एक कपड़े या स्पंज से स्क्रब कर दें।[१६]
  3. इमेज का टाइटल Remove Ants from Potted Plants Step 12
    3
    पॉट में दोबारा पौधा लगाएँ: आपके पॉट को फ्रेश, बिना संक्रमण वाली मिट्टी से भर लें। पौधे को साफ मिट्टी के अंदर लगा दें और बीच के किसी भी गैप को ज्यादा मिट्टी से भर लें। जब आप ऐसा कर लेते हैं, फिर पौधे को अच्छी तरह से पानी दे दें।
    • अगर पौधे की जड़ें बहुत ज्यादा बड़ी होकर पॉट से बाहर निकल गई हैं, तो उसे एक दूसरे बड़े पॉट में लगा दें।[१७]

विधि4
घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना

  1. इमेज का टाइटल Remove Ants from Potted Plants Step 13
    1
    मिट्टी पर कॉफी पाउडर फैला दें: चींटियाँ कॉफी पाउडर का पता लगा लेती हैं और अगर हो सकेगा, तो वो उसे अवॉइड करेंगी। पौधे की मिट्टी पर कॉफी पाउडर फैला दें। पौधे के बेस के चारों तरफ कॉफी पाउडर का एक छोटा सा सर्कल फैला दें।[१८]
  2. इमेज का टाइटल Remove Ants from Potted Plants Step 14
    2
    अपने पौधे के चारों तरफ ऐसी घरेलू चीजों को फैला दें, जो टॉक्सिक हों या फिर चींटियों के लिए डेटेरेंट (या भगाने वाली) हों: अगर आपको इन्सेक्टीसाइड इस्तेमाल करने में कोई तकलीफ है, खासतौर पर अगर आपके यहाँ छोटे बच्चे या पालतू जानवर हैं, तो फिर आपके किचन के कपबोर्ड में ऐसी कई सारी चीजें मिल जाएंगी, जो चींटियों को मार या भगाने में मदद कर सकेंगी। इन चीजों में बेकिंग सोडा, मिर्च, दालचीनी, मिर्च पाउडर और पेपरमिंट शामिल हैं। आपके पौधे के पॉट के चारों तरफ इनमें से किसी एक प्रॉडक्ट की एक पतली सी रिंग बना दें।[१९]
  3. इमेज का टाइटल Remove Ants from Potted Plants Step 15
    3
    एक नॉन-टॉक्सिक ऐंट ट्रेप (जाल) बना लें: अगर आप चींटियों को मारने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप एक नॉन-स्टिकी ट्रेप तैयार कर सकते हैं। आपके पौधे को ऐंट बैट की बजाय, कांटैक्ट पेपर से घेर दें। जब चींटी कांटैक्ट पेपर को क्रॉस करने की कोशिश करती हैं, वो अटक जाती हैं।
    • कांटैक्ट पेपर की एक ऐसी रिंग काट लें, जो आपके प्लांट के पॉट के बेस के चारों तरफ टाइट फिट आती हो।
    • दो लेयर्स को अलग कर दें और कांटैक्ट पेपर की नॉन-स्टिकी साइड को ग्राउंड की तरफ रखें।
    • आपके पौधे को सीधे कांटैक्ट पेपर रिंग के सेंटर (स्टिकी साइड में सबसे ऊपर) में रखें।
    • जरूरत के अनुसार रिप्लेस कर दें।[२०]

सलाह

  • अगर आप अच्छे से पानी देते हैं, तो पाइरेथ्रम स्प्रे भी काम कर सकता है। इस मेथड का इस्तेमाल करने के लिए, पौधे को पानी दें और उसे 10 मिनट के लिए ड्रेन होने दें। पाइरेथ्रम स्प्रे को पानी के साथ मिलाएँ (करीब 10 भाग पाइरेथ्रम) और फिर उससे पॉट को पानी दें। आप चाहें तो सही रेशो (90 ml पानी के लिए 10 ml पाइरेथ्रम) पाने के लिए मेजरिंग कप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

Post a Comment

0 Comments