Translate

कैसे इंडोर प्लांट्स (Indoor Plants) की देखभाल करें

 

कैसे इंडोर प्लांट्स (Indoor Plants) की देखभाल करें


इंडोर प्लांट्स (Indoor plants) घर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए अच्छे होते हैं। ये एक कलरफुल डेकोरेशन होने के अलावा, इंडोर प्लांट्स हवा को शुद्ध कर सकते हैं, आपकी हैल्थ में सुधार ला सकते हैं और आपके फोकस को भी बढ़ा सकते हैं।[१] अपने प्लांट को अच्छा एनवायरनमेंट और पानी और न्यूट्रीएंट्स की सही मात्रा देकर, आप आपके इंडोर प्लांट्स के बने रहने की पुष्टि कर सकते हैं।

विधि1
अपने प्लांट को नियमित पानी देना (Providing Your Plants with Consistent Water)

  1. इमेज का टाइटल Protect Plants from the Cold Step 5
    1
    पॉट की मिट्टी को नम, लेकिन बहुत ज्यादा गीला मत रखें: अगर आपकी मिट्टी या तो बहुत ज्यादा सूखी हुई या फिर उसे बहुत ज्यादा पानी दिया गया हो, तो ये पौधे की जड़ों को खराब कर सकती है और पौधे को बढ़ने से भी रोक सकती है। कुछ मामलों में, कम या बहुत ज्यादा पानी देना भी आपके पौधे को खराब कर सकता है। ज्यादा भरी हुई, मोटी पत्तियों वाले पौधों को पतली या लेदरी पत्तों वाले पौधों की तुलना में ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है।[२] पानी देने के लिए ऐसी कोई खास फ्रीक्वेन्सी या अवधि नहीं मौजूद है, जो सभी इंडोर प्लांट्स के लिए काम करे। इसकी बजाय, आपको पहले ये पता करना होगा, कि आपका पौधा किस प्रकार का है और फिर उस खास टाइप के ऊपर रिसर्च करके, पानी देने की अवधि के लिए मिली गाइडलाइंस को फॉलो करें।
    • अगर मिट्टी की सतह पर फफूंदी बनना शुरू हो जाती है या फिर कंटेनर के निचले हिस्से में रुका हुआ पानी मौजूद है, तो आपने शायद अपने पौधे को जरूरत से ज्यादा पानी दे दिया है।
    • अगर मिट्टी का कलर हल्का हो जाता है या उसमें दरार नजर आती है, तो अपने पौधे को पानी दे दें।[३]
    • सक्युलन्ट (succulent या रसीली) फैमिली के पौधों को पानी देने के बीच में कुछ वक़्त सूखा रखने की जरूरत होती है।
    • अगर आप आपके पॉट में या नीचे जमा हुआ पानी देखते हैं, तो उसे खाली कर दें, ताकि आपका पौधा उसमें ठहरा न रह सके। रुका हुआ पानी पौधे को खराब कर सकता है।
  2. इमेज का टाइटल Grow a Sensitive Plant (Mimosa pudica) Step 8
    2
    अपनी उंगली को मिट्टी में डालें, ताकि आपको ये अनुमान लग सके, कि ये सतह के नीचे कितनी गीली है: अगर आप अपनी उंगली को मिट्टी में पोर (knuckle) तक डाल पा रहे हैं, तो आपको खुद ही समझ आ जाएगा, कि आपके पौधे को पानी की जरूरत है या नहीं। अगर मिट्टी गीली महसूस हो रही है, तो आपको उसमें पानी देने की जरूरत नहीं है। अगर ये सूखी महसूस हो रही है, तो उसमें शायद पानी देने की जरूरत है।[४]
    • फिर से, ये अलग-अलग पौधे के ऊपर निर्भर करता है। ये कंडीशन सभी के लिए तो नहीं, लेकिन ज़्यादातर पौधों के लिए काम करती है।
    • ओवर-हाइड्रेशन के लक्षणों में रंग उडी पत्तियाँ, पत्तियों को ग्रोथ में कमी, पत्तियों का गिरना और सॉफ्ट सड़े हुए धब्बे शामिल हैं।
    • डिहाइड्रेशन के लक्षणों में पत्तियों की ग्रोथ धीमी होना, ब्राउन और सूखी हुई पत्तियों की किनार और नीचे की पत्तियाँ पीली और मुड़ जाना।
  3. इमेज का टाइटल Grow Hydroponic Tomatoes Step 22
    3
    रूम टेम्परेचर पर मौजूद पानी का इस्तेमाल करें: पौधों को देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पानी को 68° F या 20° C टेम्परेचर पर रखना बेस्ट होता है।[५] पानी के टेम्परेचर का पता लगाने के लिए आप थर्मामीटर इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप पानी भरने के बाद, उसे रखा रहने दे सकते हैं और उसे रूम टेम्परेचर पर आने दे सकते हैं।
    • अगर आपका पानी बहुत ज्यादा गरम हुआ, तो ये जड़ों को बर्बाद कर सकता है और इससे पौधे को शॉक पहुँच सकता है, जिससे संभावित रूप से आपका इंडोर प्लांट मर जाएगा।
    • बहुत ठंडे पानी से पौधे में डोर्मेसी (dormancy) या निष्क्रियता हो जाती है, जो किसी भी मौजूदा और भविष्य में होने वाली वनस्पति को प्रभावित करेगा।
  4. इमेज का टाइटल Grow Jicama Step 4
    4
    अपनी मिट्टी में हाइड्रेशन के लेवल की पुष्टि करने के लिए हैंड-हेल्ड मॉइस्चर मीटर (hand-held moisture meter) का इस्तेमाल करें: मॉइस्चर मीटर आपके पौधों में हाइड्रेशन का पता लगाने का सबसे सटीक तरीका होता है। ये यंत्र मिट्टी के अंदर जाता है और आपकी मिट्टी के हाइड्रेशन के बारे में आपको रीडिंग दे देता है।[६]
    • मॉइस्चर मीटर को आप ऑनलाइन, होम-गार्डनिंग स्टोर से और कुछ खास डिपार्टमेन्ट स्टोर से भी खरीद सकते हैं।
  5. इमेज का टाइटल Grow an Indoor Herb Garden Step 3
    5
    एक ऐसा पॉट चुनें, जिसका ड्रेनेज अच्छा हो: आप आपके पौधे को जिस पॉट में रख रहे हैं, उसकी ड्रेनेज की मात्रा बहुत ज्यादा मायने रखती है, क्योंकि अपने पौधे को कम या ज्यादा पानी देना, उसे बर्बाद कर सकता है। पुष्टि कर लें, कि आपके पॉट में नीचे ड्रेनेज होल्स हैं।
    • प्लास्टिक, मेटल और ग्लास जैसे मटेरियल्स सिरेमिक या क्ले (मिट्टी) के पॉट से कम पानी सोखेंगे, इसलिए इस चीज का ज्यादा अच्छी तरह से खयाल रखें।[७]
    • पॉट के निचले हिस्से में छेद होने की पुष्टि कर लें, ताकि उसमें से पानी बाहर निकल सके। अगर आप एक कैशपॉट (जिसमें छेद न हों) का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पानी जमा होने लग जाएगा और आपके पौधे को बर्बाद कर देगा।

विधि2
अपने इंडोर प्लांट की देखभाल करना (Caring for Your Indoor Plant)

  1. इमेज का टाइटल Place Houseplants Around Your Home Step 6
    1
    अपने घर का एक ऐसा हिस्सा चुनें, जहां पर भरपूर धूप आती हो: पौधों को प्रकाश संश्लेषण (photosynthesis) के लिए धूप की जरूरत पड़ती है।[८] रौशनी की क्वालिटी, ड्यूरेशन और इंटेन्सिटी, ये सभी पौधे की ग्रोथ को प्रभावित करती हैं।
    • पौधे को सीधी धूप में मत रखें।इसकी बजाय, उसे किसी अच्छी रौशनी वाले कमरे में रखकर, भरपूर इंडायरेक्ट सनलाइट दें। कुछ पौधों के लिए फ़्लोरोसेंट लाइट्स (Fluorescent lights) भी अच्छे विकल्प के रूप में काम आती हैं।
    • फूल देने वाले पौधे को हर दिन 12-16 घंटे की रौशनी दें।
    • पत्ती वाले पौधे को हर दिन 14-16 घंटे की रौशनी दें।[९]
  2. इमेज का टाइटल Grow an Indoor Herb Garden Step 14
    2
    अपने पौधे की जगह को बार-बार मत बदलें: पौधे खुद को उसके आसपास के वातावरण में धीमे-धीमे ढाल पाते हैं, इसलिए उनके लिए अच्छा होगा, अगर आप उनकी जगह को बार-बार न बदलें।[१०] इसमें उन्हें टेम्परेचर में बहुत ज्यादा बदलाव देखने वाली जगह पर रखना भी शामिल है।
    • पौधे को अचानक से किसी अंधेरी जगह से ले जाकर, बहुत ज्यादा धूप वाली जगह पर रखने से भी पौधे के ऊपर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है।[११] अगर आप अपने पौधे की जगह बदलना चाहते हैं, तो फिर उसे दिन में एक घंटे के लिए उस नई जगह पर लेकर जाएँ। फिर जब तक कि ये पूरी तरह से एडजस्ट न हो जाए, तब तक इस टाइम को धीरे-धीरे बढ़ाते रहें।
  3. इमेज का टाइटल Stop Mold Growth in Wet Basements Step 12
    3
    कमरे में ह्यूमिडिटी (humidity) को बढ़ा दें: रूखी हवा कैक्टी (cacti) जैसे कुछ पौधों के लिए अच्छी हो सकती है, लेकिन ज़्यादातर पौधों को, खासतौर से ट्रोपिक (tropic) पौधों को ह्यूमिडिटी की जरूरत पड़ती है। आप एक ठंडी हवा वाले ह्यूमिडिफायर को खरीद सकते हैं और सुनिश्चित कर सकते हैं, कि ये हवा में पौधे के जरूरी मॉइस्चर दे पा रहा है, लेकिन ये पत्तियों या फूलों को गीला नहीं कर रहा है।
    • एक ट्रे को पत्थरों से भरना ह्यूमिडिफायर खरीदने से सस्ता विकल्प है। पत्थरों के ठीक नीचे तक पानी भर लें। जब पानी भाप में बदलेगा, ये कमरे को ह्यूमिडिफाय कर देगा।
    • आप एक स्प्रे बॉटल को डिस्टिल्ड वॉटर से भर कर और पौधे को ज्यादा मॉइस्चर देने के लिए उसे पौधे पर स्प्रे भी कर सकते हैं।
    • मुरझाई हुई, ब्राउन पत्तियाँ और बहुत खराब तरह से बढ़ी फ्लावर बड्स (कलियाँ) इस बात का संकेत होती हैं, कि आपका पौधे में ह्यूमिडिटी की कमी है।
    • अपने पौधों को एक-साथ रखना, ह्यूमिडिटी में मदद करता है।[१२]
  4. इमेज का टाइटल Plant Bulbs in Grass Step 12
    4
    अपने पॉट को एक बैलेंस्ड, 10-10-10 फर्टिलाइजर से भर लें: ज़्यादातर हाउसप्लांट्स बैलेंस्ड 10-10-10 फर्टिलाइजर में बढ़ा करते हैं। हाउस प्लांट्स को बने रहने के लिए पॉटिंग सॉइल से न्यूट्रीएंट्स की जरूरत पड़ती है। अगर आप अपने पौधे के पॉट को नहीं बदलते हैं या मिट्टी में नए न्यूट्रीएंट्स नहीं मिला रहे हैं, तो पौधा आखिर में मर जाएगा। पहला नंबर नाइट्रोजन के लिए, दूसरा नंबर फॉस्फोरस के लिए और तीसरा पोटेशियम के लिए होता है।
    • अगर आपका पौधा फूल देता है, तो फिर आप ज्यादा पोटेशियम वाली फर्टिलाइजर भी खरीद सकते हैं।
    • अगर आपका पौधा पत्ती वाला है, तो फिर आप ज्यादा नाइट्रोजन वाली फर्टिलाइजर भी खरीद सकते हैं।
    • पौधों को सर्वाइव करने के लिए पॉटिंग सॉइल या फर्टिलाइजर में मिलाए जाने वाले माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की भी जरूरत होती है।[१३]
    • कैक्टी या सक्युलन्ट्स (succulents) के लिए एक खास तरह की मिट्टी की जरूरत होती है, जिसे खासतौर से पानी को अच्छी तरह से ड्रेन करने के लिए बनाया गया हो। साथ ही इन्हें नीचे कई सारे छेद वाले पॉट की भी जरूरत पड़ती है। ये मिट्टी में आपके पौधे को मार सकने वाली, बहुत ज्यादा मॉइस्चर को जमा होने से भी रोक लेते हैं।[१४]
  5. इमेज का टाइटल Care for an Indoor Bamboo Plant Step 9
    5
    पौधे की नियमित रूप से कटाई (prune) किया करें: कुछ खास तरह के पौधों के लिए उनकी जड़ों को अलग-अलग टाइम इंटरवल में काटने की जरूरत होती है, इसलिए अपने पौधे की कटाई करने की अवधि के बारे में जानकारी रखना बहुत जरूरी होता है। कटाई नहीं किया हुआ पौधा हद से ज्यादा फैल सकता है और पौधे की जड़ें पॉट या वास से बाहर भी निकल सकती हैं। अपने पौधे को हैल्दी बनाए रखने के लिए और दोबारा पौधा लगाने की मशक्कत से खुद को बचाए रखने के लिए, अपने पौधे की नियमित कटाई किया करें।[१५]
    • बग्स (कीड़े) आकर्षित कर सकने वाली डैड ब्रांचेस या स्टेम्स को काट लें।
    • अपने पौधे की ग्रोथ को भरा-भरा और ज्यादा घना बनाने के लिए, लीफ नोड पर एक 45° के एंगल पर कटाई करें।[१६]
  6. इमेज का टाइटल Remove Ants from Potted Plants Step 13
    6
    अपने हाउसप्लांट्स में चाय या कॉफी मत डालें: पॉट वाले पौधे में कॉफी या चाय डालने की वजह से मक्खियाँ (flies) बगैरह खिंची चली आएँगी, जो आपके इंडोर प्लांट को खाकर बर्बाद कर देंगी। शुगर भी इन इन्सेक्ट्स के लिए पनपने का एक अच्छा माहौल बनाकर देती है।[१७]
    • वैसे तो कुछ लोग इस बात का दावा करते हैं, कि कॉफी पाउडर डालना पौधों के लिए अच्छा रहता है, लेकिन लो एसिडिक टोलरेंस वाले पौधे के लिए ऐसा करने से, वो खत्म हो सकता है।[१८]

विधि3
अपने पौधे के बारे में जानना (Knowing Your Plants)

  1. इमेज का टाइटल Improve Typing Speed Step 10
    1
    अपने पौधे क्लासिफिकेशन (टाइप) के बारे में जान लें: ऑनलाइन ऐसी कई सारी एन्साइक्लोपीडिया (encyclopedias) मौजूद हैं, जिन्हें आप सर्च कर सकते हैं और जिनसे आप आपके खास तरह के हाउसप्लांट की देखभाल करने के तरीके के बारे में, साथ ही रिकमेंड की हुई ह्यूमिडिटी लेवेल, धूप की जरूरत के लिए गाइडलाइंस और पानी की जरूरत के बारे में जानकारी पा सकते हैं।[१९] चूंकि ज़्यादातर हाउसप्लांट्स अलग होते हैं, इसलिए आपके पास में मौजूद खास हाउसप्लांट के टाइप को पता लगाना बहुत जरूरी होता है।
    • ज़्यादातर हाउसप्लांट्स के साथ में उनके कॉमन और साइंटिफिक नेम का एक टैग आता है। अगर ऐसा नहीं है, तो फिर आप इसे जहां से खरीद रहे हैं, वहाँ मौजूद फ्लोरिस्ट से पूछ लें। साइंटिफिक नेम में दो हिस्से होते हैं, जाति (genus) और प्रजाति (species)। उदाहरण के लिए, स्पॉथिफिलियम वालिसि (Spathiphyllum wallisii) पीस लिली (peace lily) का साइंटिफिक नेम है। कई पौधे जैसे कि, पॉइंटसेटिया (poinsettia) और बेगोनिया (begonia) कॉमन और साइंटिफिक नेम ही हैं। यदि आप एक x, तीसरा नाम या कोटेशन मार्क्स में नाम देखते हैं, तो यह एक कल्टीवर (cultivar), हाइब्रिड (hybrid) या उप-प्रजाति (आसान शब्दों में, एक विशेष नस्ल) है।
    • हालांकि कुछ पौधे के प्रकार जनरल फोलिएज, असोर्टेड पाल्म्स या डेजर्ट कैक्टि जैसे सामान्य नामों के साथ पौधे को छोड़ देंगे। गार्डन के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों के रेफरेंस और सलाह के साथ, आप कई तरह की जतियों (अगर नहीं, तो एकदम सही प्रजाति) को बस उन्हें देखकर ही पहचान सकेंगे।
    • अगर आपके पास में एक हाउसप्लांट है और आप उसके टाइप को लेकर निश्चित नहीं हैं, तो फ्लावर बुक में फ़ोटोज़, एन्साइक्लोपीडिया, हाउसप्लांट्स की हैंडबुक देखें और फिर अपने पौधे से मैच होने वाली पिक्चर की तलाश करें।
    • आपको सही पौधा मिलने की पुष्टि करने के लिए, एकदम सटीक प्रजाति और कल्टिवर का नाम पाएँ। एक जीनस (genus) में उसके अंदर ही कई लाखों स्पीसीज़ और कल्टिवर हो सकते हैं। कुछ स्पीसीज़ या कल्टिवर्स को उगाना दूसरी या ओरिजिनल स्पीसीज़ के मुक़ाबले कम मुश्किल होता है। साथ ही इनके कई अलग-अलग साइज और ग्रोथ रेट्स भी होती हैं। कुछ फिकस (ficus) प्रजातियां समय के साथ विशाल पेड़ों में विकसित होती हैं और वहीं दूसरी लताओं में बढ़ती हैं। ठीक ऐसा ही फिलोडेंड्रोन (Philodendron) और एन्थ्यूरियम (Anthurium) ग्रुप्स के साथ भी होता है।
  2. इमेज का टाइटल Care for a Norfolk Pine Step 1
    2
    इस बात को भी समझ लें, कि जरूरी नहीं कि बाहर बिकने वाले सारे पौधे ज्यादा लंबे वक़्त तक इंडोर या हाउसप्लांट्स की तरह नहीं रखे जा सकते हैं: मार्केट में हाउसप्लांट्स की तरह मिलने वाले ज़्यादातर पौधे असल में इंडोर एनवायरनमेंट के लिए नहीं होते हैं। असल में, ज़्यादातर लोग बिना जाने ही इन स्पीसीज़ को खरीद ले आते हैं और यहीं पर उनके साथ में गड़बड़ हो जाती है। लोग इससे हताश हो जाते हैं और फिर आगे कभी भी दोबारा इंडोर प्लांट्स नहीं खरीदने का मन बना लेते हैं।
    • ज़्यादातर फूल वाले हाउसप्लांट्स एन्यूअल (एक साल तक रहते हैं, फिर खत्म हो जाते हैं) होते हैं। पर्सियन वायलेट (Persian violet) और ओर्नामेंटल पेपर प्लांट्स (ornamental pepper plants) फूल आने के बाद मर जाते हैं और इन्हें फेंक दिया जाना जरूरी होता है। ब्रोमेलीअड्स (Bromeliads) फूल देने के बाद मर जाते हैं, लेकिन अपने बाद में छोटे पौधे देते हैं, जिन्हें पप्स (pups) कहा जाता है, जिन्हें मदर प्लांट से अलग किया जा सकता है और पॉट में लगाया जा सकता है।
    • दूसरे जैसे कि मिनी रोज (mini roses), हाइड्रेंजिया (hydrangea) और लिविंग क्रिसमस ट्री बारहमासी झाड़ियाँ या पेड़ हैं जिन्हें असल में बाहर लगाया जाना होता है और वहाँ पर उनके आउटडोर साथियों की तरह ही रहना होता है। ठीक ऐसा ही ट्यूलिप्स (tulips), लिली, डैफ़ोडिल्स (daffodils) और स्प्रिंग में उगने वाले बल्ब्स के साथ होता है।
    • कई दूसरे पौधे ट्रोपिकल श्रब्स, बल्ब्स और बारहमासी होते हैं, कुछ अट्रेक्टिव ब्लूम्स या फूलों के बाद, ये उतने आकर्षक नहीं होते हैं और इन्हें वापस इनकी पहले वाली स्टेट में लेकर आने के लिए, इनका स्पेशल खयाल रखने की जरूरत पड़ती है। बहुत ही लोकप्रिय पोइनसेटिया/Poinsettia (क्रिसमस के समय बेचा जाता है), कैलेडियम (caladiums), और क्लीविया (clivia), ग्लेडियोलस (gladious) और कैला लिली (calla lilies) जैसे गर्मियों/उष्णकटिबंधीय बल्ब्स की विशाल संख्या, इसके उदाहरण हैं।
    • फिर यहाँ पर ऐसे दूसरे पौधे भी मौजूद हैं, जो कितनी भी अच्छी देखभाल करने के बाद भी पूरे एक या दो साल के बाद उतने आकर्षक नहीं रह जाते हैं और इन्हें नए पौधे से बदला जाना जरूरी होता है। कोलियस (Coleus), पाइलिया (pilea), हर्बस्ट की ब्लडलीफ (Herbst's bloodleaf) और रेक्स बेगोनियस (rex begonias) इस समूह के उदाहरण हैं।
    • मिश्रित प्रजातियों की बास्केट्स या पॉट्स में बेचे जाने वाले अधिकांश पौधों को अलग करने की आवश्यकता होती है। ये ग्रुप सिर्फ अपीयरेंस के लिए होते हैं न कि प्रजातियों की आवश्यकताएं। इसमें मरुस्थलीय वृक्षारोपण या उष्णकटिबंधीय टेरारियम खास प्लांटिंग्स अलग हैं।
  3. इमेज का टाइटल Care for Boston Ferns Step 2
    3
    पता लगाना, कि पौधा एक हरी पत्तियों वाला पौधा है या फिर पौधे में फूल भी आते हैं: हरी पत्तियों वाले पौधे और हाउसप्लांट्स अलग होते हैं और इन्हें अलग लेवल में पानी, न्यूट्रीएंट्स और धूप की जरूरत पड़ती है।[२०]
    • अधिकांश इंडोर प्लांट्स की प्रजातियां, जिसे हाउसप्लांट कंज्यूमर्स चलाते हैं, ये एक बड़े ग्रुप के सदस्य होते हैं, जिन्हें एंजियोस्पर्म (angiosperms) या फूल वाले पौधे कहा जाता है। हालांकि, सारे एंजियोस्पर्म खूबसूरत फूल या आपकी पसंद के ब्लूम्स नहीं देते हैं। साथ ही, अगर इंडोर रखा जाए, तो ज़्यादातर स्पीसीज़ कभी भी फल देने की स्टेज तक नहीं पहुँच पाती हैं।
    • एंजियोस्पर्म जिन्हें फूलों और या फलों के लिए उगाया जाता है, इसमें जैस्मिन (jasmine), पीस लिली, क्लीविया (clivia), पोइनसेटिया, फ्लेमिंगो फ्लावर्स (flamingo flowers) और एमेरीलिस। (amaryllis) जैसी कई स्पीसीज़ मौजूद हैं।
    • एंजियोस्पर्म्स, जिन्हें पत्तियों के लिए उगाया जाता है, उनमें चाइनीज एवरग्रीन्स (Chinese evergreens), मोरेंटा (marantas), कैलथिया (calathea), स्पाइडर प्लांट्स (spider plants), ड्रेकेनस (draceanas), इंग्लिश आईवी (English ivies), और पाल्म और फिकस (ficus) के दो पॉपुलर ग्रुप्स होते हैं।
    • कुछ मामलों में, स्पीसीज़ में खूबसूरत पत्तियाँ और फूल लगे होते हैं। बेगोनिया (Begonias) की बड़ी वेराइटी इसका एक अच्छा उदाहरण है। दूसरी में कैक्टी, सक्युलन्ट्स (succulents) और दूसरी कई कल्टीवर्स शामिल हैं, जिनमें कई रंगों की या विभिन्न प्रकार के पत्ते लगे होते हैं।
    • जिम्नोस्पर्म (Gymnosperms) ऐसे पौधे हैं, जो फूलों का उत्पादन नहीं करते हैं लेकिन बीज का उत्पादन करते हैं, जिन्हें शंकु (cones) कहा जाता है। शंकुधारी, जैसे पाइन और स्पृस (spruces) ऐसे पौधों के ही उदाहरण हैं। नॉरफ़ॉक आइलैंड पाइन (Norfolk Island pine) नाम का पॉपुलर "क्रिसमस ट्री", और मंकी पजल (monkey puzzle) के करीबी रिश्तेदार भी शामिल हैं। सेगो पाल्म (sago palm), एक पाल्म ट्री नहीं होता जो कि "ZZ प्लांट" के साथ-साथ साइकैड (cycad) समूह का सदस्य है। इन्हें कोन्स को प्रोड्यूस करने में कई सालों का वक़्त लगता है और इसलिए ये पत्ती वाले पौधे होते हैं।
    • फर्न्स (Ferns) ग्रुप एंजियोस्पर्म या जिम्नोस्पर्म से संबंधित नहीं होते है। ये, साथ में दूसरे पौधे भी, इन्हें मॉस (moss) के नाम से जाना जाता है, ये फूल या शंकु नहीं बीजाणु पैदा करते हैं। इन्हें भी फोलिएज प्लांट्स (foliage plants) की तरह माना जाता है।
    • कुछ पौधों को कुछ इस तरह से बेचा जाता है, जो वो असल में हैं ही नहीं। कुछ कंपनीज़ और फ्लोरिस्ट कैक्टी या दूसरे पौधों को फूलता हुआ दिखाने के लिए, उनमें फूल लगा देते हैं। लकी बाम्बू ग्रास या बाम्बू स्पीसीज़ नहीं होते हैं, लेकिन ये ड्रसेना (Dracena) या इससे जुड़े हुए पौधे की स्पीसीज़ होते हैं। कुछ कंपनीज़ फूलों और पत्तियों को डाइ या पेंट भी कर देते हैं, ताकि इन्हें खरीदने वालों को ऐसा लगे, जैसे ये उनका नेचुरल कलर है। फूलों को डाइ करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन पौधे को पेंट करना, भोजन बनाने के लिए जरूरी लाइट को ब्लॉक कर देता है।
  4. इमेज का टाइटल Choose Low‐Maintenance Houseplants Step 19
    4
    एक ऐसा पौधा चुनें, जिसकी देखभाल करना आसान हो: कुछ खास तरह के ट्रोपिकल प्लांट्स के बढ़ने के लिए स्पेसिफिक एनवायरनमेंट की जरूरत पड़ती है, वहीं गिरेनियम (geraniums), सेगो पाल्म्स (sago palms), पोथोस (pothos) और कास्ट-आयरन जैसे दूसरे प्लांट्स लो मेंटेनेंस, ड्यूरेबल और आसानी से देखरेख किया जा सकता है। ज़्यादातर कैक्टी और सक्युलन्ट्स खूबसूरत शेप्स और वेराइटी की पत्तियाँ देते हैं और इन्हें उगाना आसान भी होता है।[२१]
    • दूसरे पौधे, जिन्हें कम लाइट की जरूरत पड़ती है, उनमें स्नेक प्लांट, ड्रसेना और स्पाइडर प्लांट का नाम शामिल है।[२२]
    • चाइनीज एवरग्रीन या पेंटेड ड्रॉप टंग (Aglaonema) को आमतौर पर पब्लिक डिस्प्लेस में देखा जाता है, ये भी एक और कम लाइट वाला पौधा होता है, जिसे सिर्फ ठंडा नमी वाला माहौल पसंद होता है। ये वक़्त के साथ इनकी निचली पत्तियों को गिरा देते हैं, लेकिन ये पानी में आसानी से बढ़ते हैं।

चेतावनी

  • कुछ पौधों में उनकी पत्तियों पर केमिकल्स होती हैं, जो पालतू जानवरों और छोटे जानवरों के लिए पॉइजन की तरह हो सकते हैं। इनमें से कुछ में पीस लिली, ओलियंडर (oleander) और कैलेडियम (caladium) शामिल हैं।[२३] वेब पर अपने पौधे के बारे में सर्च करने की पुष्टि कर लें और साथ ही ये भी निश्चित कर लें, कि उनसे बच्चे या पालतू जानवरों को कोई खतरा तो नहीं है।


Post a Comment

0 Comments