Translate

ईसवी इतिहास BCE history


     ✳️ ईसवी ✳️


🔳78: सका काल की शुरुआत।

🔳320: गुप्त काल की शुरुआत।

🔳360: समुद्रगुप्त ने संपूर्ण उत्तर भारत तथा दक्कन के अधिकांश भाग को जीत लिया ।

🔳380-413: चंद्रगुप्ता विक्रमादित्य का शासन, कालिदास का काल, तथा हिंदूवाद का पुनरूत्तान।

🔳606-647: हर्षवर्धन का शासन।

🔳629-645: ह्वेन सांग का भारत आगमन।

🔳622: हिजरी काल की शुरुआत।

🔳712: मुहम्म्द बिन क़ासिम द्वारा सिंध पर अरब का आक्रमण।

🔳1025: महमूद द्वारा सोमनाथ मंदिर को लूटा गया।

🔳1191:  पृथ्वीराज चौहान एवं मुहम्म्द गौरी के मध्य तराईन का प्रथम युद्ध।

🔳1192: तराईन का द्वितीय युद्ध जिसमें पृथ्वीराज चौहान की मुहम्म्द गौरी द्वारा हार।

🔳1206: कुतुब्बुद्दीन ऐबक द्वारा गुलाम वंश की स्थापना।

🔳1329:  पहला भारतीय धरमप्रदेश की स्थापना पोप जॉन आइक्सीच के द्वारा हुई एवं जॉर्डानुस को प्रथम बिशप नियुक्त किया गया।

🔳1459: सन सिटी, जोधपुर , भारत की स्थापना राव जोधा द्वारा की गयी।

🔳1497:  वास्को डी गामा ने भारत यात्रा हेतु कूच किया।

🔳1498: भारत के कालीकट पर वास्को डी गामा का आगमन।

🔳1502: वॅस्को डी गामा की लिस्बन, पुर्तगाल से भारत के लिए दूसरी यात्रा की शुरुआत।

🔳1565: तालिकोटा का युद्ध.  मुस्लिमों द्वारा विजयनगर सेना का ख़ात्मा।

🔳1575:  मुगल बादशाह अकबर ने बंगाल सेना को तूक्रोई के युद्ध में हराया।

🔳1597: डच ईस्ट इंडिया कंपनी  के जहाज़ सुदूर पूर्व की यात्रा पर निकले।

🔳1602: युनाइटेड डच ईस्ट इंडियन कंपनी (वॉक) की स्थापना।

🔳1608: प्रथम इंग्लिश रक्षा सेना का सूरत के तट पर आगमन।

🔳1612: सूरत ,भारत में अँग्रेज़ों एवं पुर्तगालियों के मध्य युद्ध।

🔳1621: डच वेस्ट इंडिया कंपनी को न्यू नेदरलॅंड्स का शासन प्राप्त ।

🔳1633: मिंग  वंश का डच ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ युद्ध जिसमें मिंग वंश की विजय ।

🔳1639:  स्थानीय नायक शासकों के लिए ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा चाँदी की भूमि का निर्माण ।

🔳1641: युनाइटेड ईस्ट इंडियन कंपनी  द्वारा मलक्का शहर का जीता जाना ।

🔳1641: वेस्ट इंडिया कंपनी द्वारा साओ पौलो दे लोअंडा को जीता गया ।

🔳1658:  भारत में हार्बर शहर पर डच सेना का कब्जा ।

🔳1668: बंबई पर इंग्लैंड का शासन ।

🔳1668:  चार्ल्स द्वितीय द्वारा बंबई को इसाट इंडिया कंपनी को सौपां गया ।

🔳1690: जॉब चारनॉक द्वारा कलकत्ता शहर की स्थापना ।

🔳1739: करनाल का युद्ध ईरानी बादशाह नादिर शाह एवं पराजित मुगल बादशाह मुहम्म्द शाह के मध्य लड़ा गया ।

🔳1739: नादिर शाह ने भारत के दिल्ली पर कब्जा किया ।

🔳1752: त्रिचीनपल्ली में फ्रांससीसी सेना का अँग्रेज़ी सेना के समक्ष समर्पण ।

🔳1756: भारतीय विद्रोहियों द्वारा ब्रिटिश सेना की पराजय ।

🔳1756: फ्रांस एवं भारत युद्ध: किट्तंनिंग अभियान 


🔳1756: रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व मे भारत के फुल्ता पर ब्रिटिश सेना का कब्जा ।

🔳1757: ब्रिटिश सेना का कलकत्ता पर कब्जा ।

🔳1757: रोस्सबच में युद्ध की शुरुआत ।

🔳1760: वणडेवाश का युद्ध. ब्रिटिश सेना द्वारा फ्रांस की हार ।

🔳1761: पानीपत का युद्ध. अफ़ग़ान सेना द्वारा महाराणा प्रताप की पराजय ।

🔳1786: चार्ल्स कॉर्नवॉलिस को भारत का गवर्नर-जनरल नियुक्त किया गया ।

🔳1795: कुर्डला का युद्ध. महाराणा द्वारा मुगलों की हार ।

🔳1798: इंग्लेंड व हैदराबाद के निजाम के मध्य संधि पर हस्ताक्षर ।

🔳1803: आस्सेए का युद्ध. ब्रिटिश-भारतीय सेना द्वारा मराठा सेना की हार ।

🔳1839: ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा आदान पर कब्जा ।

🔳1846: बॅटल ऑफ अल्लवाल , ब्रिटिश सेना द्वारा पंजाब में सिक्खों की हार ।

🔳1846: सोबराओन का युद्ध: ब्रिटिश सेना द्वारा सिक्खों की हार. यह भारत में प्रथम सिक्ख युद्ध था ।

🔳1853: प्रथम यात्री रेल की भारत में शुरूआात यह ट्रेन बंबई से थाने की मध्य चलाई गयी ।

🔳1866: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना ।

🔳1892: दादाभाई नोरॉजी को ब्रिटेन की संसद के लिए प्रथम भारतीय सदस्य के रूप मे चुना गया ।

🔳1905: बंगाल विभाजन ।

🔳1914: प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत

🔳1925: कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की स्थापना ।

🔳1929: प्रथम नौन-स्टॉप वायु यात्रा इंग्लैंड से भारत के मध्य शुरू ।

🔳1932:  भारतीय वायु सेना की स्थापना ।

🔳1936: उड़ीसा को ब्रिटिश भारत के प्रांत के रूप मे मान्यता ।

🔳1939: नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा ऑल इंडिया फॉर्वर्ड ब्लॉक की स्थापना ।

🔳1944: जेससामी, ईस्ट-इंडिया  की जापानी सेना द्वारा हार ।

🔳1947: ब्रिटिश शासन से भारत की आज़ादी ।

🔳1947: लॉर्ड माऊंटबेटन को भारत का अंतिम वायासाराय नियुक्त किया गया ।

🔳1947: भारत पाकिस्तान के मध्य रेडकलिफ्फ रेखा की घोषणा ।

🔳1948: लॉर्ड माऊंटबेटन का भारत के गवर्नर जनरल के पद से इस्तीफ़ा ।

🔳1950: भारत एक गणतंत्र के रूप में स्थापित 

1950: सिक्किम भारत का संरक्षित राज्य बना ।

🔳1952: राज्य सभा की पहली बैठक ।

🔳1956: दिल्ली को भारतीय संघ का क्षेत्र बनाया गया ।

🔳1960: बंबई राज्य को महाराष्ट्र एवं गुजरात मे विभाजित किया गया ।

🔳1971: ग़रबपुर का युद्ध:  भारतीय सेना द्वारा पाक सेना की हार ।

🔳1974: एटम बम के प्रयोग में भारत विश्व का 6ठा राष्ट्र बना ।

🔳1975: सोवियत संघ की सहायता से भारत ने 1स्ट्रीट सेटिलाइट का प्रक्षेपण किया ।

🔳1980: रोहिणी 1, प्रथम भारतीय सेटिलाइट, का कक्षा में प्रक्षेपण ।

🔳1994: भारतीय सुंदरी सुष्मिता सेन ने  43वाँ मिस यूनिवर्स का खिताब जीता ।

🔳1994: ऐश्वर्या राय ने 44वाँ मिस वर्ल्ड का खिताब भारत के नाम किया ।

🔳2008: भारत ने प्रथम अमानवीय चन्द्र मिशन चंद्रयान -1 का प्रक्षेपण किया ।

Post a Comment

0 Comments