*🌴विशिष्ट ज्ञान - 34🌴*
📒Important Oneliners
Dose
Q – आगरा-मुम्बई को जोड़ने वाला राजमार्ग हे? उत्तर – NH3
Q – तलचर किसके लिए प्रसिद्ध है? उत्तर – भारी पानी संयंत्र के लिए
Q – कौनसे लौह इस्पात संयंत्र स्थापना जर्मनी के सहयोग से की गई है? उत्तर – एच.एस.एल. राउरकेला की
*✅महाजनपद काल से संबंधित अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर। बार- बार परीक्षाओं में पूछे जाते है।
Q – ओबरा किसके लिए जाना जाता है? उत्तर – ताप विद्युत घर के लिए
Q – भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उर्वरक कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था? उत्तर – सिंदरी में
Q – भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र कहाँ स्थित है? उत्तर – श्रीहरिकोटा (आध्रप्रदेश) में
Q – अभ्रक के अग्रणी उत्पादक दो देश है? उत्तर – भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
Q – कांगो रिपब्लिकन किस खनिज उत्पादन में अग्रणी देशों में से एक देश है? उत्तर – हीरा के उत्पादन में
Q – जर्मनी और पोलैण्ड के बीच सीमा का क्या नाम है? उत्तर – हिंडनबर्ग रेखा
Q – विष्णुगढ़ पीपल कोठी जल विद्युत परियोजना किस नदी पर विकसित की गई है? उत्तर – अलकनंदा नदी पर
Q – कोपेनहेगन (Copenhagen) किस देश में है? उत्तर – डेनमार्क में
Q – सर्वाधिक आयु वाला प्राणी है? उत्तर – कछुआ (Tortoise)
Q – दुलहस्ती पावरस्टेशन (Dul Hasti Power Station) किस नदी पर स्थित है? उत्तर – रावी नदी पर
Q – ‘एलीफेन्ट दर्रा’ (Elephant pass) किस देश में है? उत्तर – श्रीलंका में
Q – केप केनेवरल (Cape Canaveral) जहाँ से स्पेस शटल छोड़ा जाता हे, किसके तट पर स्थित है? उत्तर – फ्लोरिडा (Florida) के तट पर
Q – भारत के किस स्थान से दो महत्वपूर्ण नदियाँ निकलती है जिसमें एक अरबसागर की तरफ तथा दूसरी बंगाल की खाड़ी की तरफ बहती है? उत्तर – अमरकंटक से
Q – एक महान धार्मिक उत्सव ‘महामस्तकाभिषेक’ किसके लिए किया जाता है? उत्तर – बाहुबली के लिए
Q – विश्व के किस महाद्वीप (Continent) से रेगिस्तान सीमा रेखा है? उत्तर – यूरोप में
Q – भारत की सीमा में स्थित एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है? उत्तर – बैरन द्वीप
*✅महाजनपद काल से संबंधित अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर। बार- बार परीक्षाओं में पूछे जाते है।
Q – अरल सागर किन दो देशों की सीमा पर स्थित है? उत्तर – उज्बेकिस्तान तथा कजाखस्तान की सीमा पर
Q – आस्ट्रेलिया के किस भाग में सवाना जलवायु पाई जाती है? उत्तर – क्वीन्सलैण्ड में (उत्तरी भाग में)
Q – पाकिस्तान का रचना दोआब किन दो नदियों के बीच स्थित है? उत्तर – चिनाब एवं रावी के बीच
Q – भारत का सबसे बड़ा जनजातीय समूह (Tribal Group) कौनसा है? उत्तर – गोंड
Q – भारत में ‘पश्मीना’ ऊन किससे प्राप्त होती है? उत्तर – बकरी से
Q – हरित गृह प्रभाव के प्रमुख स्रोत के रूप में कौन गैस सबसे प्रमुख मानी जाती है? उत्तर – कार्बन-डाइऑक्साइड
0 Comments