Translate

कोहली ने किया साफ, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ये होगी भारत की TEAM 11

India vs England:

कप्तान विराट कोहली ने अगले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. 


1.    12 अगस्त से भारत और इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट

2.    जडेजा और अश्विन में किसी एक को ही मिलेगा मौका

3.    भारत से पहले टेस्ट में जीत का मौका छिन गया

नॉटिंघम: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली ने साफ किया है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की Playing 11 कैसी होगी.


 टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को बारिश के कारण नहीं जीत पाई. भारत को नॉटिंघम टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए 157 रन और बनाने थे, जबकि उसके 9 विकेट बाकी थे, लेकिन लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच ड्रॉ हो गया. लगातार बारिश के कारण भारत से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत का मौका छिन गया. मैच ड्रॉ होने पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का गुस्सा भी फूटा. 

12 अगस्त से भारत और इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली ने साफ किया है कि अगले टेस्ट मैच में टीम इंडिया चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरेगी. कोहली ने इस टीम कॉम्बिनेशन को सही बताया है.

जडेजा और अश्विन में किसी एक को ही मिलेगा मौका

विराट कोहली के नए प्लान के अनुसार अगले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन में से किसी एक को ही खेलने का मौका मिलेगा. पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन पर रविंद्र जडेजा को तरजीह दी गई थी. रविंद्र जडेजा ने इस मैच में शानदार अर्धशतक ठोका था, हालांकि उन्हें गेंदबाजी करते हुए एक भी विकेट नहीं मिला. 

दूसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.  

Playing 11 में जगह पक्की कर चुके ये खिलाड़ी 

पहले टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज सभी का प्रदर्शन जबर्दस्त रहा. जसप्रीत बुमराह ने मैच में 9 विकेट अपने नाम किए, तो वहीं मोहम्मद शमी और सिराज भी बेहतरीन लय में नजर आए. बल्लेबाजी में केएल राहुल ने ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर 84 रनों की पारी खेलकर अगले टेस्ट के लिए टीम में अपनी जगह पक्की की.

 

Post a Comment

0 Comments