Translate

सम्पूर्ण भूगोल के टॉप वन लाइनर (500) लुसेंट पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

☑️ सम्पूर्ण भूगोल के टॉप वन लाइनर (500) लुसेंट पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 

प्रश्‍न 171. भारत में महिला आबादी की कमी के लिए मुख्य जिम्मेदार कौन है ?
उत्तर – सामाजिक कारण

प्रश्‍न 172. जुलाई 2011 में घोषित जनसंख्या के आंकड़ों के अनुसार, शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में शिशु लिंग अनुपात में कितना कमी आई है ?
उत्तर – चार गुना

प्रश्‍न 173. किस राज्य में महिला साक्षरता दर सबसे अधिक है ?
उत्तर – केरल

प्रश्‍न 174. कुकी किस राज्य से संबंधित है ?
उत्तर – मणिपुर

प्रश्‍न 175. भारत का सबसे बड़ा आदिवासी समुदाय कौन-सा है ?
उत्तर – गोंड

प्रश्‍न 176. वन महोत्सव किससे संबंधित है ?
उत्तर – वृक्षारोपण

प्रश्‍न 177. उत्तर भारत में बाढ़ की घटनाओं में किस चीज की वृद्धि हुई है ?
उत्तर – अपवाह क्षेत्र में वनों की कटाई में वृद्धि

प्रश्‍न 178. प्रवाल भित्तियों को संरक्षित रखने के लिए सरकार ने किसको समुद्री पार्क घोषित किया है ?
उत्तर – कच्छ की खाड़ी

प्रश्‍न 179. किस हिल स्टेशन के नाम का अर्थ 'वज्रपात स्थल' है ?
उत्तर – दार्जिलिंग

प्रश्‍न 180. आपटनी किसका प्रमुख आदिवासी समूह है ?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश

Post a Comment

0 Comments