Air Hostess कैसे बने?
जानें पूरी प्रक्रिया Step-by-Step
| A2Z Information
क्या आप भी जानना चाहते हैं की Air Hostess कैसे बने तो आप एक दम सही जगह पर आएं हैं यहाँ आपको एयर होस्टेस कैसे बना जाये इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कराई जाएगी वो भी step-by-step
एक छात्र
जिसका सपना एयर होस्टेस बनने का उसके मन में इन प्रश्नो का आना बहुत ही आम बात है…
·
Air
Hostess बनने के
लिए कितना पढ़ा -लिखा होना चाहिए
·
क्या एयर होस्टेस बनने के लिए मुझे अच्छी English बोलनी आनी चाइये
·
Air
hostess बनने के
लिए क्या कोई आयु सिमा निर्धारित है
·
Salary
कितनी
मिलेगी
अगर आप एक
पुरुष हैं और आप इस फील्ड में अपना career बनाने का विचार कर रहें हैं तो आप
इस प्र्शन का जवाब जानने में बहुत उत्सुक होंगे की क्या केवल लड़कियां ही एक air hostess बन सकती है?
इसके अलावा
भी आपके कई अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न भी होंगे जिनके उत्तर आपको Air Hostess कैसे बने के इस आर्टिकल में जानने को
मिलेंगे|
क्या लड़के भी Air Hostess बन सकते हैं?
जी हां
लड़के भी Air
Hostess बन सकते और
अपना सपना पूरा कर सकते हैं उचाईयों को छूने का|
हालांकि ‘Air Hostess’ शब्द खासकर के लड़कियों के लिए
इस्तेमाल किया जाता है वहीं अगर आप लड़के हैं तो आपको ‘Steward’ बोला जाता है|
Air
Hostess और Steward को Cabin Crew और Flight Attendant के नाम से भी जाना जाता है|
Education Requirements
किसी भी
फील्ड में करियर बनाने के लिए सबसे पहले जो प्रश्न आता है वह यह होता है की आखिर
मुझे कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए इसी तरह अगर आप सोच रहे हैं Air Hostess बनने के लिए तो आपके मन में भी यह
प्रश्न होगा की आखिर एयर होस्टेस बनने के लिए मुझे कितना पढ़ा होना चाहिए?
Air
Hostess उन career विकल्पों में से है जो आपको 12 वीं कक्षा पास करने बाद मौका देता
है अपना भविष्य बनाने का यहाँ तक की कुछ एयरलाइन्स तो 10 वीं कक्षा पास किये हुए छात्रों
को भी मौका देते हैं एयर होस्टेस बनने का|
पर बेहतर
होगा के आप कम से कम 12
वीं कक्षा
तो पास कर ही लें उसके बाद ही एयर होस्टेस बनने की तरफ अपना कदम बढ़ाएं|
एयर
होस्टेस बनने के लिए आपका 12 वीं कक्षा पास होना जरुरी है
आपका education के सम्बन्ध में एक और सवाल होगा
के Air
Hostess बनने के
लिए किस site
(Arts/ Commerce/ Science) से 12 वीं कक्षा करनी चाहिए?
Flight
Attendant का आवेदन
पत्र भरने के लिए आपका केवल 12 वीं कक्षा पास होना जरुरी है जैसा के मैंने पहले बताया, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता के आपने 12 वीं कक्षा किन विषयों से पास की
है|
अगर आप college graduate है तो आपको ज्यादा preference मिलेगी| अधिकतर एयरलाइन्स ग्रेजुएट को ज्यादा
पसंद करते हैं flight
attendant के तोर पर| आप graduation किसी भी विषय से कर सकते हैं|
Language
क्या एयर
होस्टेस बनने के लिए English का आना आवश्यक है?
आजकल English एक बेहद ही महत्वपूर्ण भाषा बन
गयी इसलिए आपका इंग्लिश आना बहुत जरुरी एक Air Hostess बनने के लिए और इस छेत्र में
तरक्की पाने के लिए|
आवेदक का
अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कुशल (लिखने अथवा बोलने में) होना बेहद जरुरी है Domestic Airlines के लिए|
अगर आप इन
दो भाषाओं के अलावा किसी अन्य भाषा जैसे की जर्मन, फ्रेंच या स्पैनिश जानते है तो आपको इसका
काफी फायदा मिलेगा अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में|
Other Eligibility
Criteria
Education
के अलावा
भी इस profession
में बहुत
सी चीजें ऐसी है जो काफी मायने रखती है यह decide करने में की क्या आप Air Hostess बनने लायक हैं या…. नहीं तो चलिए एक-एक कर के इन सभी
जरुरी बातों को जानते हैं
Age
(minimum 18 years): आयु सीमा आमतौर पर इस बात पर निर्भर
करती है की आप किस एयरलाइन में आवेदन कर रहें हैं यह उसकी नीति पर निर्भर करता है।
आम तौर पर Airlines
18 वर्ष से
लेकर 27
वर्ष के
आयु वर्ग के उम्मीदवारों को पसंद करती हैं।
Marital
Status: वैवाहिक स्थिति भी Airlines की नीति पर निर्भर करती है।
हालाँकि वे अविवाहित लड़कियों को ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन कुछ संस्थान विवाहित
महिलाओं को भी अनुमति देते हैं। पर बेहतर यही होगा की आप Unmarried हों |
Height: आपकी लम्बाई इतनी होनी चाहिए की
आप पैर की उंगलियों पर खड़े होकर ओवरहेड बिन के पीछे पहुंचने में सक्षम हों| अगर नंबर की बात करें तो, उम्मीदवार को कम से कम 155 cm लंबा होना चाहिए वहीं अगर आप एक
पुरुष हैं तो आपकी लम्बाई कम से कम 165 cm होनी|
Weight: हालाँकि एयरलाइन्स अथवा
इंस्टिट्यूट द्वारा कोई निर्दिष्ट वजन नहीं बताया गया है, लेकिन आपके वजन को आपकी लम्बाई के
अनुपात में होना चाहिए। मूल रूप से, आप स्वस्थ और फिट होने चाहिए।
महिलाओं का
Body
Mass Index (BMI) 18 to 22 होना चाहिए वहीं पुरषों का BMI 18 से लेकर 25
तक होना
चाहिए|
Vision: आपके पास कम से कम 6/9 विजन होना चाहिए। अगर आप contact lens इस्तेमाल करते हैं तो कोई दिक्कत
नहीं है यह स्वीकार्य हैं।
Strength: आपके अंदर लगभग 90kg सर्विस कार्ट को धकेलने की छमता
होनी चाहिए अथवा समान जैसे की छोटे luggage वगैरह उठा कर overhead bin में रखने की छमता होनी चाहिए|
Medical
Condition: एक
उम्मीदवार को मानसिक अथवा शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए| अगर आप किसी मानसिक बीमारी अथवा
किसी बड़ी मीमारी से झुंज रहे हैं तो sorry आपका Air Hostess बनने का सपना पूरा नहीं हो पायेगा|
Swimming: एक Flight Attendant/ Cabin
Crew को swimming आना जरुरी है हालाँकि आपका वास्तव
में कोई स्विमिंग टेस्ट नहीं लिया जाता पर interview के समय आपसे यह पूछ जाता है की
क्या आपको स्विमिंग आती है या नहीं| इस सवाल का पूछने का मकसद यह जानना होता के candidate को कहीं water phobia या water sickness तो नहीं है|
Domestic
Airlines मैं यह mandatory नहीं है वहीं अगर आप International Airline के लिए apply कर रहें हैं तो उसमे आपको swimming आनी ही चाहिए|
कुछ
एयरलाइन्स आपका स्विमिंग का टेस्ट भी लेती हैं जिसमे की आपको लगबघ 25 meter की दुरी तय करनी होती है| इसलिए बेहतर होगा के आप स्विमिंग
सिख लें|
Air Hostess बनने के लिए इन चीजों से बचें
अगर आप tattoo के शौकीन हैं तो आप के लिए बुरी
खबर है|
एयरलाइन्स
द्वारा यह साफ निर्देश है की अगर आवेदक के शरीर के ऊपर (शरीर का दिखने वाला
हिस्सा) किसी भी तरह का टैटू या पियर्सिंग है तो उसको Air Hostess के लिए योग्य नहीं माना जायेगा।
अगर आपके
शरीर में टैटू है पर वह Air
Hostess की ड्रेस
पहनने के बाद छुप जाता है मतलब दिखाई नहीं पड़ता तो कोई दिक्कत नहीं है| हालाँकि आप इस बात का भी ध्यान
रखें की हर किसी Airlines
की ड्रेस
अलग होती है|
अगर आप
रतौंधी या colour
blindness से पीड़ित
है तो आप Air
Hostess नहीं बन
पाएंगे|
अगर आपके face पर pimple ज्यादा हैं और scars ज्यादा गहरा है जोकि मेकअप के बाद
भी नहीं छिपते तो भी आपको इंटरव्यू के टाइम पर रिजेक्ट कर दिया जायेगा|
Air Hostess बनने के लिए Required Skills
एक एयर
होस्टेस बनने के लिए केवल सामान्य योग्यता जैसे शैक्षणिक, शारीरिक या चिकित्सा पर्याप्त
नहीं है। आपके पास इन योग्यताओं के अलावा कुछ व्यवहार कौशल का होना बेहद
महत्वपूर्ण है यह आपके व्यक्तित्व के बारे में बताता है और आपके Flight Attendant बनने के सपने में बहुत अहम भूमिका
निभाता है|
ये कुछ
निम्नलिखित गुण है जोकि हर एक छात्र के अंदर होने चाहिए जो Air Hostess बनना चाहता है..
Communication
Skills: मुझे उम्मीद है यह आपको भी पहले
से पता होगा के इस प्रोफेशन में आपकी communication का होना बेहद जरूरी है|
आपको
यात्रियों के साथ संवाद करने में सक्षम होना चाहिए और पता होना चाहिए कि बोर्ड पर
यात्रियों को कैसे संभालना है। बोलना, लिखना, सुन्ना, शिष्टाचार, body language, इत्यादि सब communication skills का पार्ट है|
Presence
of mind and quick Thinking: यह स्किल्स फ्लाइट में इमरजेंसी के वक़्त बहोत काम आती है और हर एयरलाइन्स इसको
गंभीरता से लेती है|
आपातकालीन
लैंडिंग या किसी अन्य घटना के समय, एक एयर होस्टेस को बोर्ड पर यात्रियों को
कैसे संभलना है ज्यादा घबराने से इसमें सक्षम होना चाहिए।
Pleasing
Personality (मनभावन
व्यक्तित्व): अच्छा दिखने के साथ-साथ मधुर एवं
सुखद आवाज का होना बेहद जरुरी है। एक एयर होस्टेस का यात्रियों के साथ में मित्रवत
अथवा मिलनसार व्यवहार होना चाहिए|
Team
Work: एयर होस्टेस को एक टीम प्लेयर
होना चाहिए|
आमतौर पर
एक केबिन क्रू में 12
– 14 से अधिक
सदस्य होते हैं और आपको उन सभी flight attendants के साथ मिलकर काम करना होगा।
Positive
attitude and helping nature: एक Air Hostess को सकारात्मक दृष्टिकोण रखना
चाहिए और सभी नियत कार्य करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
लंबे घंटों
तक काम करने में सक्षम: खराब मौसम या तकनीकी कारणों से उड़ान में देरी बहुत सामान्य है, इसलिए आपको 3 से 4 घंटे अतिरिक्त काम करना पड़ सकता
है|
Multitasking: कभी-कभी आपको विमान के अंदर एक
साथ कई सारी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं इसलिए आपका multitasking होना जरुरी है|
अभी तक तो
हमने सिर्फ यह बात जनि है के Air Hostess बनने के लिए आपके पास किन-किन चीज़ों का होना अति आवश्यक है (Education, Skills and
Other Eligibility Criteria)
अब हम
जानेंगे की आखिर Air
Hostess कैसे बने? और इन सभी मुलभुत eligibility criteria को पूरा करने के बाद आपको Air Hostess बनने के लिए क्या करना होता है|
Air Hostess कैसे बने?
Air
Hostess/ Flight Attendant/ Steward/ Cabin Crew बनने के लिए आपको Recruitment Process से गुजरना होता है जोकि एयरलाइन्स
द्वारा आयोजित किया जाता है सही आवेदकों को चुनने के लिए|
एक Airlines company आवेदकों के अंदर वो सभी चीजों को
परखता है जोकि मैंने ऊपर बताये हैं|
अब यह सवाल
आता है के आप उन सभी skills
and qualities को अपने
अंदर कैसे विकसित करें जोकि आपको Air Hostess की परीक्षा पास करने में मदद
करेगी|
तो इसका सीधा और सरल सा उत्तर है की
आप किसी institute में Air Hostess- Aviation के कोर्स में एडमिशन ले| जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे
“Air
Hostess कैसे बने” के इस आर्टिकल में और जानेंगे की
भारत में कौन- कौन से institutes
हैं जो
आपको एक Air
Hostess बनने में help करेंगे|
हालांकि एक
एयर होस्टेस बनने के लिए आपका किसी कोर्स में admission लेना अनिवार्य नहीं है आप बिना
किसी course
के भी
डायरेक्ट Airlines
companies में Air Hostess बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं
अगर आप 12
वीं कक्षा
पास हैं तो जैसा की मैंने पहले ही बताया था|
पर यह बात
आज के टाइम में थोड़ी नामुमकिन सी लगती है के आप सिर्फ 12 वीं कक्षा पास करके और अचछे communication skills के साथ में एक Air Hostess बन सकते हैं| यह बात आज से कुछ साल पहले एक दम
सही होती|
आपको भी
पता है के आजकल हर एक career
में competition बहुत ज्यादा हो गया है| तो बेहतर यही होगा के आप 12 वीं कक्षा के बाद किसी इंस्ट्यूट
या Academy
में एडमिशन
लें|
हालांकि
अगर आप अपने ऊपर पुरे confident
हैं की में
बिना किसी कोर्स को ज्वाइन किये बिना Air Hostess के recruitment process को पास करलूँगी/करलूँगा तो बेशक
आपको जरूर try
करना चाहिए
(Best
of Luck for the Interview!)
तो चलिए
जानते हैं Air
Hostess का recruitment process
[Step-by-Step]
Air Hostess कैसे बने? Recruitment
Process [Step-by-Step] | Selection Process
[Step 1] Interview
पहला राउंड
आपका समान्य HR
Interview होगा जोकि 2 से 3 मिनट का होता है|
[Step 2] Grooming
दूसरा चरण Grooming round का होगा जिसमे आपकी Height, weight, Body Mass
Index (BMI), Teeth, Skin, Tattoo, इत्यादि को देखा जायेगा|
[Step 3] Group Discussion
(GD)
इस चरण में
कुछ लोगो के समूह जोकि आपही की तरह Air Hostess बनने आएं हैं उनके बिच में आपको
बिठा दिया जायेगा और कोई भी एक random topic दिया जायेगा जिसके ऊपर आपको अपना नजरिया (point of view) बताना होगा की आप क्या सोचते हैं
इसके बारे में|
[Step 4] Sr. HR Interview
यहाँ पर
आपका one-to-one
interview होगा जैसा
की आपने पहले चरण [step
1] में दिया
था इसमें फरक यह होता है की यहाँ आपका इंटरव्यू Senior HR या एयरलाइन्स कमपनी का कोई सीनियर
व्यक्ति लेता है या तो यह भी हो सकता है की दोनों ही आपका इंटरव्यू ले सकते यह
निर्भर करता है आप किस airlines
के लिए interview देने जा रहे हैं|
यह 10 से 20 मिनट का interview होता है इसमें आपसे अधिक question पूछे जायेंगे [Step1] वाले interview के comparison में|
[Step 5] Medical Test
इस चरण में
medical
test होगा जिसमे
की आपका Eye
test, Hearing ability test, ECG, blood test वगैरह होगा|
[Step 6] Joining Letter
Interview
और medical test clear करने के बाद आपको joining letter मिल जायेगा जिसमे की आपको बताया
जायेगा की आपकी Air
Hostess की training कब से स्टार्ट हो रही है यह कोई
जरुरी नहीं है के आपकी ट्रेनिंग तुरंत ही शुरू हो जायेगा हो सकता है की लगबघ 2 से 3 महीने का वक्त लग जाये|
[Step 7] Air Hostess/
Cabin Crew/ Flight Attendant Training
आपकी training लगभग 3 से 4 महीने की होती है जिसमे की आपको
यह सभी जीजें बताई जाती है जैसे की: Aircraft के बारे में, grooming,
English, service, safety, medical emergency, evacuation, first aid, etc.
[Step 8] Exam
ट्रेनिंग
पूरी होने के बाद आपको एक Exam
देना होगा
जिसे आपको पास करना होता है नहीं तो आपको उस Airlines से निकाल दिया जायेगा और फिर आपको
दोबारा से step
1 से शुरू
करना पड़ेगा|
[Step 9] Air Hostess
Exam
पास करने
के बाद आपको intern
के तोर पर flight में भेजा जायेगा वहां पर आप अपने senior Air Hostess की निगरानी में काम करेंगे और कुछ
minimum
flying hours complete करने बाद आप एक Air Hostess बन जाएंगे| CONGRATULATIONS!!!
Airlines Companies
जब आप अपने
आपको सही से तैयार कर ले Air
Hostess का interview फेस करने के लिए तो आप इन एयरलाइन
कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं और इनमे से किसी एक में Flight Attendant/ Cabin
Crew बन सकते
हैं|
·
Indigo
·
Go
Air
·
Jet
Airways
·
Alliance
Air
·
SpiceJet
·
Gulf
Air
·
Singapore
Airlines
·
Lufthansa
·
Etihad
Airways
Air Hostess बनने के लिए किसी भी Airline में आवेदन कैसे करें?
आप ने अभी
तक इस लेख के माध्यम से वह सभी बाते जान ली जोकि एक Air Hostess बनने के लिए जानना बहुत
महत्वपूर्ण थी|
पर अभी तक
हमने यह नहीं जाना के Air
Hostess / Cabin Crew/ Steward या Flight
Attendant बनने के
लिए किसी Airline
Company में आवेदन
कैसे करें|
आवेदन करने
के लिए आपके पास दो तरीके हैं आप दोनों तरीकों का उपयोग करके किसी भी Airline Company में Air Hostess/ Cabin Crew/
Steward या Flight Attendant बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं|
[1] पहला तरीका यह है की आप जिस Airline में apply करना चाहते हैं आप सीधे उनकी official website पर जाएँ जोकि आपको Google में लिखने पर मिल जाएगी| वहां पर जाने के बाद आप उस Airline के “Career” section में जाएँ वहां पर आपको उस airline की सभी Job Openings देखने को मिल जाएगी|
अगर वहां
पर Air
Hostess की vacancy होगी तो वो भी दिख जाएगी| और जिसके बाद आप simple instructions को फॉलो करके आप अपना नाम भी एयर
होस्टेस बनने के लिए register
कर सकते
हैं|
[2] दूसरा तरीका यह है की आप किसी Job Portal पर जाएँ जैसे की Naukri.com| और वहां पर जाने के बाद आप Search Box में “Air Hostess” या “Flight Attendant” लिखे उसके बाद Search करें|
Search
करने पर
जितनी भी Airlines
में Air Hostess की requirement होगी आपको वहां पर सब दिख जाएगी
जिसके बाद आप अपने मनपसंद Airline
या offer को सलेक्ट करके अपना आवेदन कर
सकते हैं|
आवेदन करने
के बाद Airline
Company आपके Bio Data / Resume को देखेगी| अगर आप उनके मुताबिक उनके Airline में Air Hostess बनने के लिए एक सही candidate हैं तो फिर आपको वह Interview के लिए बुलाएगी जिसका पूरा process मेने पहले ही आपको इस लेख में ऊपर
बता दिया है|
Note: अगर आप Job Portals पर जाकर job openings ढूंढ रहें हैं तो इस बात का खास
ध्यान रखें की आप किसी Consultancy के झांसे में न पढ़ें जो पैसे
मांगते है और बदले में आपको किसी Airline में Air Hostess बनाने की guarantee लेते हैं| कृपया आप इन से बचें किसी को पैसे
न दें| यह बात आप जरूर ध्यान रखें की जब
भी आप Air
Hostess बनेंगी तो
अपने बल बुते पर बनेगी/ बनेंगे|
क्या Air Hostess के पास Passport का होना जरूरी है?
जी हाँ
आपके पास पासपोर्ट होना बेहद जरूरी है अगर आप Air Hostess बनने की तयारी में हैं भले ही आप domestic airline में आवेदन कर रहे हों| हालांकि कुछ डोमेस्टिक एयरलाइंस
में passport
का होना mandatory नहीं है|
अगर अपने
अभी तक अपना पासपोर्ट अप्लाई नहीं किया है तो आज ही अप्लाई करें|
अगर अभी आप
किसी institute
में flight attendant के course में admission लेने की सोच रहें हैं तो उस केस
में आपको अभी जरुरत नहीं है पासपोर्ट की| जब आप cabin crew या flight attendant की जॉब लिए airlines में आवेदन करेंगे तो उस टाइम आपको
इंटरव्यू के समय passport
की जरुरत
पड़ेगी|
मेरा सुझाव
यही है की जब आपको Flight
Attendant के रूप में
अपना career
बनाना ही
है तो क्यों न आप पासपोर्ट बनवालें|
Cabin Crew/ Steward/
Flight Attendant/ Air Hostess Salary
एक एयर
होस्टेस की salary
इस बात पर
निर्भर होती है की वह किस एयरलाइन कंपनी के साथ काम कर रहे हैं।
आमतौर पर
एक कंपनी अपने एयर होस्टेस को लगबघ प्रति माह 20,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच में भुगतान करती है।
हालांकि, कुछ शानदार International Airlines अपने Air Hostesses को प्रति माह 100,000 रुपये से लेकर 200,000 रुपये तक के बीच में भुगतान करती
हैं।
इसके अलावा, कंपनियां आपको चिकित्सा बीमा, retirement plan और उड़ान टिकटों पर छूट जैसे
अतिरिक्त allowance
भी प्रदान करती
हैं।
क्या Air Hostess बनना इतना आसान है?
बहोत से
लोगों को लगता है की Air
Hostess बनना बहुत
आसान क्योंकि आपको ज्यादा पढाई नहीं करनी पड़ती दूसरे अन्य career विकल्पों के मुकाबले, केवल 12वीं कक्षा (10+2) पास करके ही आप Air Hostess/ Flight
Attendant बन जाते
हैं|
पर सच्चाई
इसके कहीं विपरीत है|
Airlines
की इस glamorous दुनिया में नौकरी पाना कोई आसान
काम नहीं है। न केवल आपको कई परीक्षाओं और tests को पास करना होता है बल्कि
साथ-साथ कई airlines
में आवेदन
भरने की आवश्यकता होती है|
और उसके
बाद आपको interview
देना होता
जोकि इतना आसान नहीं होता जितना की लोग सोचते हैं|
इसके साथ
ही आपको हजारों लोगों से compete
करना होता
है जिनका सपना भी Air
Hostess बनने का
होता है और अगर आप International
Airlines में आवेदन
करेंगे तो वहां आपको और भी ज्यादा competition मिलेगा|
Air Hostess का क्या काम होता है (Job
Responsibilities)
एयर
होस्टेस की नौकरी देखने में जितनी आसान लगती है वास्तव में उतनी आसान है नहीं
विमान में Air
Hostess के पास कई
जिम्मेदारियां होती हैं जैसे की
·
केबिन की स्थिति और उड़ान विवरण पर चर्चा करने के लिए आपको pilots के साथ प्रीफ्लाइट ब्रीफिंग करनी
होती है|
·
आपातकालीन उपकरणों का पूर्व-निरीक्षण करना|
·
यात्रियों के सामने सुरक्षा उपकरणों और आपातकालीन उपकरणों के उपयोग का
प्रदर्शन करना|
·
यह सुनिश्चित करना कि यात्रियों ने सीटबेल्ट सही से लगाई है या नहीं अगर नहीं
तो उनकी हेल्प करना|
·
पेय,
भोजन या
स्नैक्स परोसना अथवा यात्रियों की जरूरतों का ध्यान रखना|
·
उड़ान के दौरान यात्रियों को आश्वस्त करना, जब विमान में turbulence होता है|
·
आवश्यकतानुसार आपातकालीन चिकित्सा देखभाल का प्रबंधन और समन्वय करना|
इसके साथ
में कभी-कभी ऐसे यात्रियों से भी आपको निपटना पड़ता है जोकि परेशानी पैदा करते है
जैसा की आपको पता है सभी लोग एक समान नहीं होते हैं| वहां पर आपको अपने धैर्य का उपयोग करके शांत
रहना चाहिए,
और
विनम्रता से उस यात्री को संभालना चाहिए।
मुझे उम्मीद है “Air Hostess
kaise bane” का यह
आर्टिकल आपको Air
Hostess कैसे बने
की पूरी जानकारी देने में सक्षम रहा| अगर आपका कोई doubt रह रह गया है तो आप निचे comment करके पूछ सकते हैं|
0 Comments