Translate

वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग


✍ वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग

═════════════════════


●एक्सिलरोमीटर (Accelerometer) ➠

वाहन की चाल की वृद्धि दर को मापने का यंत्र


●एनिमोमीटर (Anemometer) ➠ वायु की शक्ति और गति मापने का यंत्र


●एपिकायस्कोप (Apicoiscope) ➠ अपारदर्शी चित्रों को पर्दै पर दिखाने का काम आने उपकरण


●एक्युमुलेटर (Accumulator) ➠ विद्युत् ऊर्जा को संचित करने का यंत्र


●एक्टिनोमीटर (Actinometer) ➠ सूर्य किरणों की तीव्रता का निधरिण करने वाला यंत्र


●ऑडियोमीटर (Audiometer) ➠ ध्वनि की तीव्रता मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र


●ऑडियोफोन (Audiophone) ➠  सुनने में सहायता के लिये कान में लगाया जाने वाला उपकरण


●एयरोमीटर (Aerometer) ➠ वायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व मापने का यंत्र


●अल्टीमीटर (Altimeter) ➠ विमानों की ऊँचाई मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र


●एमीटर (Ammeter) ➠ विद्युत्-धारा को एम्पियर में मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र


●औरिस्कोप (Auriscope) ➠ कान के आंतरिक भाग के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त यंत्र


●एवोमीटर (Avometer) ➠ रेडियो में उत्पन्न दोष का पता लगाने का यंत्र


●बैरोग्राफ (Barograph) ➠ वायुमंडलीय दाब में होने वाले परिवर्तन का ग्राफ अंकित करनेवाला यंत्र


●बैरोमीटर (Barometer) ➠ वायुमंडलीय दाब मापने वाला यंत्र


●बाइनोकुलर्स  (Binoculars) ➠ वस्तुओं को आवर्द्धित कर दिखाने वाला यंत्र


●बोलोमीटर (Bolometer) ➠ ऊष्मीय विकिरण मापने का यंत्र


●कैलीपर्स (Callipers) ➠ बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर का व्यास मापने का यंत्र




Post a Comment

0 Comments