कोरोना से संबंधित महत्वपूर्ण वन लाइनर्स
═══════════════════════
कोरोना वायरस की पुष्टि सबसे पहले दिसम्बर, 2019 में मध्य चीन के हुबेई प्रांतकी राजधानी वुहान में हुई थी।
☞ WHO ने कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी का आधिकारिक नाम Covid-19(Corona Virus Desease) रखा है।
☞ 11 मार्च, 2020 को WHO ने इसे वैश्विक महामारी घोषित किया।
☞ कोरोना वायरस से मानव शरीर का प्रभावित होने वाला अंग फेफड़ा है।
☞ भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला केरल में दर्ज किया गया।
☞ लक्षद्वीप एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहाँ इसका कोई मामला नहीं आया।
☞ कोरोना प्रभावित देशों को विश्व बैंक ने 12 अरब डॉलर की राशि दी।
☞ देश में कोरोना वायरस के संक्रमण सेपहली मौत कर्नाटक में हुआ।
☞ भारत ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए महामारी रोग अधिनियम 1897 लागू किया।
☞ पीएम नरेन्द्र मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने की अपील 22 मार्च को की।
☞ कोरोना वायरस के कारण संपूर्ण भारत में23 मार्च, 2020 को प्रथम बार लॉकडाउन लगाया गया।
☞ कोरोना को महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य हरियाणा है।
☞ सबसे पहले पंजाब राज्य ने कोरोना वायरस के कारण पूर्ण कर्फ्यू लगाया।
☞ सार्क देशों के लिए बनाये गए कोविड-19 इमरजेंसी फंड में भारत ने 10 – मिलियन डॉलर का योगदान दिया।
☞ कोरोनो महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम० केयर्स फंड की घोषणा की गई।
☞ भारत का पहला कोविड-19 समर्पित अस्पताल मुम्बई में रिलायंस ने खोला।
कोविड-19 से संक्रमित होने वाले पहले प्रधानंत्री बोरिस जॉनसन बने।
☞ कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण ‘टोक्यो ओलंपिक 2020’ से बाहर होने वाला पहला देश कनाडा बना।
कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए भारत का पहला प्लाज्मा बैंक दिल्ली में खोला गया।
☞ कर्नाटक ने 18 जून, 2020 को मास्क दिवस मनाया।
☞ कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने मणिपुर की KHUDOLपहल को विश्व के शीर्ष 10 पहलों में शामिल किया है।
☞ कोविड-19 से मुक्त होने वाला पहला यूरोपीय देश स्लोवेनिया बना।
☞ कोरोना वायरस से निपटने के लिए G-20 देशों ने ग्लोबल इकोनॉकी में 5 ट्रिलियन US डॉलर देने की घोषणा की।
☞ भारत की पहली कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) तथा भारत बायोटेक ने मिलकर तैयार किया है।
☞ कोरोना के वैक्सिन का पहला मानव ट्रायल अमेरिका में शुरू हुआ।
☞ कोरोना का टीका विकसित करने का दावा करने वाला पहला देश रूस है
0 Comments