General Science :important Question ❇️
1. बुढ़ापा रोकने वाली औषधि कौन-सी है
- सैस्टैरिन
2. किस ग्रंथि के लुप्त होने से बुढ़ापा आता है
- थायमस ग्रंथि
3. हैलोजन जो काँच पर प्रहार करती है
- ब्रोमीन
4. रासायनिक दृष्टि से ' वाटर ग्लास ' क्या है
- सोडियम सिलिकेट
5. कुपोषण में सबसे अधिक कमी किसकी होती है
- प्रोटीन
6. ' ब्लैक-होल' सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था
- एस चन्द्रशेखर
7. कोबाल्ट-60 कौन-सी किरणें उत्सर्जित करता है
- गामा किरणें
8. प्रोटाॅन का भार इलेक्ट्राॅन के भार का कितना गुणा होता है
- 1836 गुना
9. एक दिन में मनुष्य लगभग कितना मूत्र का उत्सर्जन करता है
- लगभग 1.5 लीटर
10. प्रकाश के तरंग सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया
- सर न्यूटन
11. ध्वनि तीव्रता का CGS मात्रक है
- डेसीबल
12. कोशिका के किस भाग को ' साइट ऑफ कन्ट्रोल ' कहा जाता है
- केन्द्रक
13. टिटनेस रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है
- तंत्रिका तंत्र
14. स्वाइन फ्लू फैलाने वाला वायरस का नाम है
- H1N1
15. बर्ड फ्लू वायरस का नाम है
- H5N1
16. NTP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है
- 22.4 लीटर
17. टमाटर साॅस में कौन-सा अम्ल पाया जाता है
- एसीटिक अम्ल
18. गोबर पर उगने वाले कवक कहलाते है
- कोप्रोफिलस
19. मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन है
- एलिथ्रिन
20. ब्राइट्स रोग किस अंग को प्रभावित करता है
- किडनी
21. मात्रकों की अंतरराष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गयी
- 1971
22. पौधों में वृद्धि मापने वाला यंत्र कौन-सा है
- क्रीस्कोग्राफ
23. क्रीस्कोग्राफ का आविष्कार किसने किया
- जे सी बोस
24. न्यूट्रिनों की खोज किसने की थी
- पाउली
25. न्यूट्रान की खोज किसने की थी
- चैडविक
26. जीवाशम विज्ञान का जनक किसे माना जाता है
- लियोनार्डो द विंची
27. जीव विकास को सबसे पहले किसने समझाया
- लैमार्क .
28. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए क्या मिलाया जाता है
- क्रोमियम
29. कार्य का CGS मात्रक है
- अर्ग
30. रक्त के जमने में किस आयन की भूमिका होती है
- कैल्सियम आयन
31. रक्त दाब को मापने वाला यंत्र है
- स्फिग्मोमेनोमीटर
32. सर्वप्रथम किस जीव में रक्त दाब मापा गया
- घोड़ा
33. शरीर में पित्त का निर्माण कहाँ होता है
- यकृत
34. लैंगरहैंस की द्वीपिका कहाँ पायी जाती है
- अग्नाशय में
35. प्रथम महिला जिन्हें भौतिकी और रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार मिला
- मैडम क्यूरी
.
: 🔴Most important Question...
1.ओलंपिक में बैडमिंटन के लिए किसने पहला पदक जीता था ?
(A) सैयद मोदी
(B) प्रकाश पादुकोण
(C) पुलेला गोपीचंद
(D) सायना नेहवाल
उत्तर: (D) सायना नेहवाल
2. I.S.R.O. का पूरा नाम क्या है ?
(A) भारतीय उपग्रह अनुसंधान संस्था
(B) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(C) भारत की अंतरिक्ष सुधार संस्थान
(D) भारत की ओर सोलार अनुसंधान संस्थान
उत्तर: (B) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
3.बुकर पुरस्कार जीतने वाले उपन्यास ‘व्हाइट टाइगर’ के लेखक कौन हैं ?
(A) अरुंधती रॉय
(B) वी. एस. नायपाल
(C) किरण देसाई
(D) अरविंद अडिगा
उत्तर: (D) अरविंद अडिगा
4.यू. एस. हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव्ज में सीनेटर के रूप में प्रवेश करने वाला पहला हिंदू अमेरिकन कौन है ?
(A) सुनीता विलियम्स
(B) तुलसी गब्बार्ड
(C) अमी बेरा
(D) ज्योति सेनगुप्ता
उत्तर: (B) तुलसी गब्बार्ड
5.’गोल्डन गर्ल’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) सुनील गावस्कर
(B) सचिन तेन्दुलकर
(C) पीटी ऊषा
(D) मल्लेश्वरी
उत्तर: (C) पीटी ऊषा
6.साइबर लॉ के शब्दावली में ‘DOS’ का अर्थ क्या है ?
(A) डिनाइल ऑफ सर्विस
(B) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) डिस्टैण्ड ऑपरेटर सर्विस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) डिनाइल ऑफ सर्विस
7.पहले कॉमनवेल्थ गेम्स कब हुए थे ?
(A) 1930 हेमिल्टन में
(B) 1934 आस्ट्रेलिया में
(C) 1935 भारत में
(D) 1940 पाकिस्तान में
उत्तर: (A) 1930 हेमिल्टन में
8.केंद्रीय गृह मंत्री के पद पर रहते हुए भारत रत्न पुरस्कार पाने वाले एकमात्र नेता कौन हैं ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) गोविंद बल्लभ पंत
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) गुलजारी लाल नंदा
उत्तर: (B) गोविंद बल्लभ पंत
9.भारत को पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चन्द्र’ को सार्वजनिक स्क्रीनिंग कब की गई थी ?
(A) 1913
(B) 1920
(C) 1818
(D) 1918
उत्तर: (A) 1913
10.BRICS में, अक्षर ‘B’ किस देश को प्रदर्शित करता है ?
(A) Bangladesh
(B) Belgium
(C) Brazil
(D) Bahrain
उत्तर: (C) Brazil
@UPSC_Dream
: 🔴 Important Question Answer...
@UPSC_Dream
1.महात्मा गांधी ने किस तटीय शहर में नमक कानून को तोड़ा था ?
(A) अहमदाबाद
(B) दांडी
(C) साबरमती
(D) सूरत
उत्तर: (B) दांडी
2.फूड पैकेजिंग उद्योग में चिप्स को ऑक्सीकृत होने से रोकने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) सीरियल
(D) कार्बन
उत्तर: (A) नाइट्रोजन
3.सुनील छेत्री किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं ?
(A) बास्केटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) टेनिस
उत्तर: (C) फुटबॉल
4.विष्णु शर्मा द्वारा रचित पशुओं पर आधारित नीति कथाओं के प्रसिद्ध संग्रह का नाम क्या है ?
(A) हितोपदेश
(B) जातक
(C) कथासरित्सागर
(D) पंचतंत्र
उत्तर: (D) पंचतंत्र
5.मिसाइल मैन ऑफ इंडिया के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
(B) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(C) डॉ एस राधाकृष्णन
(D) होमी भाभा
उत्तर: (A) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
6.श्रीलंका की सबसे ऊंची चोटी निम्नलिखित में से कौन सी है ?
(A) रीतिगाला
(B) पिदुरुथालागाला
(C) मिहिंतले
(D) नमुनुकुला
उत्तर: (B) पिदुरुथालागाला
7.’इंडिया: द फ्यूचर इज नाउ’ किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A) नटवर सिंह
(B) अरुंधति राय
(C) शशि थरूर
(D) अमीश त्रिपाठी
उत्तर: (C) शशि थरूर
8.जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग क्या है ?
(A) पत्ती
(B) तना
(C) जड़
(D) पुष्प
उत्तर: (D) पुष्प
9.विंग्स ऑफ फायर किसकी आत्मकथा है ?
(A) भगत सिंह
(B) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) महात्मा गांधी
उत्तर: (B) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
10.कौन सा मच्छर मलेरिया के परजीवी का वाहन करता है ?
(A) मादा एनोफ़िलेज़
(B) नर एनोफ़िलेज़
(C) नर एडीज एजिप्टी
(D) मादा एडीज एजिप्टी
उत्तर: (A) मादा एनोफ़िलेज़
0 Comments