*करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 1 जनवरी से 30 जनवरी 2021 तक*
• स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले जिस पूर्व खिलाड़ी की बराबरी कर ली है- *जोसेफ बिकान*
• जिस देश की सरकार ने हाल ही में कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए भारत को 2,113 करोड़ रुपये की ऋण सहायता प्रदान करने की घोषणा की है- *जापान*
• जिस केंद्रीय मंत्री ने कोयला खदानों के संचालन के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम की शुरुआत की- *गृह मंत्री अमित शाह*
• केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित शहरी स्थानीय निकायों में सुधारों को लागू करने के मामले में आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद जो राज्य तीसरा राज्य बन गया है- *तेलंगाना*
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में जिस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है- *महाराष्ट्र स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक*
• अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने जिसे सीआईए (CIA) का निदेशक नियुक्त किया है- *विलियम बर्न्स*
• राष्ट्रीय युवा दिवस जिस दिन मनाया जाता है- *12 जनवरी*
• ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में देशभर में पुलिस बल में जितने प्रतिशत महिलाएं हैं- *10.3 प्रतिशत*
• भारत सरकार ने जिस देश में मनीष चौहान को नया राजदूत नियुक्त किया है- *पुर्तगाल*
• फिच रेटिंग्स ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 में देश की आर्थिक वृद्धि दर में जितने प्रतिशत विस्तार का अनुमान जताया है - *11 प्रतिशत*
• जिस देश ने चीन के झिंजियांग प्रांत में उत्पादित कपास और टमाटर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है- *अमेरिका*
• आरबीआई ने हाल ही में डिपॉजिट रेट के मानदंडों का उल्लंघन करने पर दिग्गज डॉएश बैंक एजी (Deutsche Bank AG) पर जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया- *2 करोड़ रुपये*
• अमेरिका ने हाल ही में जिस देश को आतंकवाद के एक प्रायोजक देश के रूप में नामित किया है- *क्यूबा*
• भारतीय सेना दिवस जिस दिन मनाया जाता है- *15 जनवरी*
• टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स के अनुसार 2020 में सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर जो रहा- *मॉस्को*
• गुजरात सरकार ने जिस नई नीति को लागू करने की घोषणा की है- *नई पर्यटन नीति*
• इन दिनों होने वाले थाईलैंड ओपन में जो खिलाड़ी भाग लेंगे - *साइना नेहवाल और एचएस प्रनॉय*
• एयर इंडिया जिस तारीख को भारत बायोटेक, हैदराबाद से दिल्ली को-वैक्सीन की पहली खेप लेकर आया है - *13 जनवरी, 2021*
• भारत की नई विदेश व्यापार नीति जिस तारीख से लागू होगी - *1 अप्रैल, 2021*
• 16 जनवरी से भारत में कोविड - 19 वैक्सीन का जो फेज़/ चरण शुरू होगा- *प्रथम चरण*
• यूट्यूब ने वीडियो अपलोड करने के लिए जिस राष्ट्रपति का अकाउंट एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है - *अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प*
• इबोला वैक्सीन का वैश्विक भंडार जिस देश में बनाया जा रहा है - *स्विट्जरलैंड*
• भारत का जो राज्य वर्ष 2023 में हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा - ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप, 2023 भारत के जिन शहरों में आयोजित किया जाएगा - *भुबनेश्वर और रोउरकेला*
• भारत के जिस राज्य ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र में मैट्रिक के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क माफ कर दिया है - *ओडिशा*
• भारत की गणतंत्र दिवस परेड, 2021 में जिस देश की सैन्य टुकड़ी भाग लेगी – *बांग्लादेश*
• भारत के केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने जिस तटीय अन्वेषण वाहन को राष्ट्र को समर्पित किया है उसका नाम है - *सागर अन्वेषिका*
• सागर अन्वेषिका की लंबाई जितने मीटर है - *43 मीटर*
• नए अमेरिकन राष्ट्रपति जो बिडेन जिस तारीख़ को अपना कार्यभार संभालेंगे - *20 जनवरी, 2021*
• भारत और चीन के बीच गलवान वैली झड़प जिस तारीख़ को हुई थी - *15 जून, 2020*
• भारत के 51वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में जिस देश को ‘कंट्री इन फ़ोकस’ चुना गया है - *बांग्लादेश*
• गोवा में आयोजित होने वाला भारत का 51वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव जिस तारीख़ को समाप्त होगा - *24 जनवरी, 2021*
• कारगिल लदाख में आयोजित खेलो इंडिया आईस हॉकी टूर्नामेंट में खेलने वाली कुल टीमें हैं – *13*
• खेलो इंडिया आईस हॉकी टूर्नामेंट में खेलने वाली महिला और पुरुष टीमें हैं क्रमशः - *02 महिला और 11 पुरुष टीमें*
• भारत के जिस राज्य ने बर्ड फ्लू के कारण एहतियात के तौर पर पड़ोसी राज्यों से प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है - *गोवा*
• दुर्लभ धातु वैनेडियम जिस भारतीय राज्य में पाया गया है - *अरुणाचल प्रदेश*
• केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के 28वें महानिदेशक के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- *सुबोध कुमार जायसवाल*
• वह भारतीय बल्लेबाज जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में 100 छक्के लगाने वाला विश्व का पहला खिलाड़ी बन गया है- *रोहित शर्मा*
• जिस देश की सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित गाइडेड मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम, फतह -1 का सफल उड़ान परीक्षण पूरा किया है- *पाकिस्तान*
• जो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में 6,000-रन बनाने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं- *चेतेश्वर पुजारा*
• पूर्व भारतीय कप्तान एम.एस. धोनी इंस्टाग्राम पर जिस क्रिकेटर के बाद 3 करोड़ से ज़्यादा फॉलोअर्स वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं- *विराट कोहली*
• भारत ने गणतंत्र दिवस पर जिस देश के राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि के रूप में आने का न्यौता दिया है- *सूरीनाम*
• अमेरिका ने जिस देश के साथ राजनयिकों के आपसी संपर्क बहाली पर लगे सभी प्रतिबंध हटा लिए हैं- *ताइवान*
• विश्व हिंदी दिवस जिस दिन मनाया जाता है- *10 जनवरी*
• गुजरात के चार बार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के जिस दिग्गज नेता का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- *माधव सिंह सोलंकी*
• श्रीलंका के जिस 29 वर्षीय बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है- *शेहान जयशुर्या*
0 Comments