Translate

*INDIAN ARMY DAY

 *INDIAN ARMY DAY*



 यह दिन सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों व अन्य कार्यक्रमों के साथ नई दिल्ली व सभी सेना मुख्यालयों में मनाया जाता है. *सेना दिवस* के अवसर पर पूरा देश थल सेना की वीरता, अदम्य साहस, शौर्य और उसकी कुर्बानी को याद करता है.

*भारतीय सेना दिवस* (Indian Army Day) हर साल *15 जनवरी* को फील्ड मार्शल *केएम करियप्पा* के सम्मान में मनाया जाता है.

*सन् 1949* में आज ही के दिन भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल *फ्रांसिस बुचर* की जगह तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल *के एम करियप्पा* ने ली थी. करियप्पा ने 1947 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना की कमान संभाली थी. 

 15 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है *सेना दिवस* ?

आजादी के बाद देश में कई प्रशासनिक समस्याएं पैदा होने लगी थीं और फिर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना को आगे आना पड़ा था. भारतीय सेना के अध्यक्ष तब भी ब्रिटिश मूल के ही हुआ करते थे. *15 जनवरी 1949* को फील्ड मार्शल  *के एम करियप्पा* स्वतंत्र भारत के पहले *भारतीय सेना प्रमुख* बने थे. उस समय सेना में लगभग 2 लाख सैनिक थे. केएम करियप्पा के सेना प्रमुख बनाए जाने के बाद से ही हर साल *15 जनवरी को सेना दिवस* मनाया जाने लगा.

*.* केएम करियप्पा (Field Marshal KM Cariappa) पहले ऐसे ऑफिसर थे, जिन्हें *फील्ड मार्शल* की रैंक दी गई थी. 

करियप्पा साल 1953 में रिटायर हुए थे और 1993 में 94 साल की आयु में उनका निधन हुआ था.


Post a Comment

0 Comments