Translate

Blogging Se Paise Kaise Kamaye – 2020 के 7 बेहतरीन तरीका


Blogging Se Paise Kaise Kamaye - 2020 के 7 ..


क्या आप अपने Blog से पैसा नहीं कमा पा रहे हैं? तो यहां पर हम blogging

 se paise kaise kamaye 2020 के 7 बेहतरीन तरीकों के बारे में बात 

करेंगे जिसको फॉलो करके आप अपने ब्लॉग से अच्छा खासा पैसे कमा पाएंगे।

 earn money hindi

सबसे पहले ये जान लेना जरूरी है कि मेहनत ही सब कुछ होता है आप इन 7 

तरीकों को follow करते हुए पूरी मेहनत और लगन से काम करेंगे तभी success हो पाएंगे।

मैंने 2012 में blogging शुरू किया था और फिर बहुत रिसर्च किया 

की paise kaise kamaye लेकिन किसी कारणवश उस blog को डिलीट

 करना पड़ा था 2016 में पुनः फिर से ब्लॉगिंग शुरू किया और कड़ी मेहनत

 की वजह से ही सफलता पाया।

और आज मेरा घर का पूरा खर्चा blogging कि कमाई से ही चलता है और ये

 सब मैं आपको इसलिए बता रहा हूं ताकि आपको भी यह विश्वास हो जाए

 कि blogging से भी अच्छा खासा पैसे कमाए जा सकते हैं।

वैसे तो blogging से पैसे कमाने का बहुत सारा जरिया है लेकिन यहां पर मैं 

आपको सिर्फ उन 7 तरीकों के बारे में बताऊंगा blogging se paise kaise

 kamaye लेकिन यह 7 तरीके का फायदा आप तभी उठा पाएंगे जब आपके 

blog पर अच्छी खासी traffic आ रही हो।


Blogging Se Paise Kaise 

Kamaye – 2020 के 7 बेहतरीन तरीका

1. प्रायोजित सामग्री sponsored post

ब्लॉग से कमाई Sponsored post यानी कि बहुत सारे site ऐसे हैं जो अपना 

product को pramot करवाने के लिए आपसे स्पॉन्सर्ड पोस्ट लिखने के लिए

 बोलते हैं आप अपने Post में उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और एक आर्टिकल 

के लिए $100 तक मिलता है।

यानी कि अगर आपको महीने का 10 sponsored post भी मिल जाते हैं तो

 आप यहां से $1000 तक कमा सकते हैं।

वैसे sponsored post तभी मिलता है जब आपके site पर लाखों में traffic

 होते हैं traffic कम होने पर भी स्पॉन्सर्ड पोस्ट मिलता है लेकिन बहुत कम 

मिलता है इसके लिए आपको नजर बनाए रखना पड़ता है।

Review लिख कर पैसे कैसे कमाए

जिस तरीके से हमने ऊपर sponsored post लिखकर पैसे कमाने की बात 

किए थे ठीक उसी तरीके से आप Paid Review भी लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन यहां पर आप अपने नीच के अनुसार ही पेड रिव्यू लिखिए जिससे 

आपके विजिटर को भी वो पोस्ट अच्छा लगे और वो उसे पढ़े।

अगर आपका ब्लॉग डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित है और आप पेड़ रिव्यू

 लिख रहे हैं जिम से संबंधित प्रोडक्ट के बारे में तो इससे आपको कुछ खास

 फायदा नहीं होने वाला है इसलिए अपने नीच से संबंधित ही रिव्यू लिखें।

Paid Review के लिए ये जरूरी नहीं है कि कंपनियां आपके पास आए आप

 उनसे संपर्क करके भी पेड रिव्यू लेकर अपने साइट पर पब्लिश कर सकते हैं और 

पैसे कमा सकते हैं।

Website बेचकर पैसे कमाए

अगर आपको वर्डप्रेस के बारे में अच्छा खासा ज्ञान है आप वेबसाइट डिवेलप

 कर सकते हैं तो फिर आप वेबसाइट बनाकर बेच कर भी अच्छा खासा पैसा कमा

 सकते हैं।

वैसे तो ऐसी बहुत सारी साइट है जहां पर आप अपने द्वारा बनाए हुए वेबसाइट 

को बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं लेकिन मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप

 इसके लिएFlippa का उपयोग करिए।

अगर आपने कुछ डोमेन रजिस्टर करा कर रखे हैं जो आपके काम का नहीं है

 तो आप इसे भी Flippa पे लिस्ट कर सकते हैं बेचने के लिए या फिर डोमेन

 खरीदने बेचने का भी काम यहां पर कर सकते हैं।

WordPress Plugins और Theme बनाकर बेचें

अगर आप एक डेवलपर इतना ज्ञान रखते हैं और प्लगइन एवं थीम बना सकते

 हैं तो आप ऐसे में भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने द्वारा बनाए हुए थीम या प्लगइन को अपने ही साइट पर प्रचार कर

 सकते हैं किसी पोस्ट में या पूरा पोस्ट लिखकर। या फिर आप चाहें तो MOJO

 Marketplace पे भी बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं।

लेकिन ध्यान रहे आपके द्वारा बनाया हुआ थीम एवं प्लगइन की क्वालिटी 

अच्छी होनी चाहिए ताकि आपके ग्राहक आपसे संतुष्ट रहें तभी वो प्रोडक्ट 

आगे चलकर मार्केट में अपना पैर जमा पाएगा। अब हम blogging se paise 

kaise kamaye के आगे का कड़ी निचे पढ़ेंगे

Blog पर Ad Space Sell करके पैसे कैसे कमाएं

Ad Space Sell करना यानी आप अपनी वेबसाइट का किसी हिस्से को किसी 

एरिया को किसी दूसरे कंपनी को रेंट पर दे देते हैं फिर वो कंपनी आपके वेबसाइट 

के उस एरिया में अपना एड बैनर या टेक्स के रूप में लगायेगी।

उदाहरण के लिए आपने साइड बार को $400 पर मंथ के लिए किसी कंपनी को

 1 साल के लिए दे दिया तो वो कंपनी आपके वेबसाइट पर साइड बार में अपना

 ऐड अपने अनुसार लगाएगी और आपको $400 पर मंथ मिलता रहेगा।

ध्यान रहे आपने जो भी एरिया किसी दूसरे कंपनी को रेंट पर दे रहे हैं उस एरिया 

में उस कंपनी का ऐड ही लगना चाहिए गूगल ऐडसेंस का ऐड उसके अंदर ना 

लगाएं तो ही अच्छा है, उस एरिया के अलावा आप बाकी के जगहों पर गूगल 

ऐडसेंस का ऐड लगाइए।

क्योंकि गूगल नहीं चाहता है कि उसका ऐड किसी दूसरे कंपनी के एड के साथ 

में सटके लगे थोड़ा दूरी बनाना आवश्यक होता है अपने ऐडसेंस अकाउंट को बचाए 

रखने के लिए।

Ad Space Sell का फायदा आप तभी ले सकते हैं जब आपके वेबसाइट पर

 ट्रैफिक ज्यादा हो, और तभी कोई भी कंपनी आपके वेबसाइट का किसी हिस्से 

को खरीदना चाहेगी अगर आपके साइट पर ट्रैफिक नहीं है तो फिर आप इस 

तरीके से पैसे नहीं कमा सकते हैं।

2. Affiliate marketing

Blogging में अगर सबसे ज्यादा कमाई किसी क्षेत्र में है तो वो है 

affiliate marketing, अगर आपके site पर Google AdSense का ads 

लगा हुआ है फिर भी आप affiliate का link लगा सकते हैं अपने site पर।

बस इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जैसे जहां भी Google

 AdSense का ऐड है वहां करीब में affiliate का link नहीं डालना चाहिए 

बल्कि दूरी बनाकर डालना चाहिए।

Google को affiliate से कोई नाराजगी नहीं है लेकिन अगर आप AdSense 

के ad के पास में ही affiliate link लगाते हैं तो Google ये समझता है कि आप 

अपने ad पर क्लिक करवाने के लिए बगल में ही लिंक लगाए हैं तो इससे आपको 

दिक्कत आ सकती है।

जिनको affiliate program के बारे में पता नहीं है उनको थोड़ा बता दें कि 

कुछ कंपनियां अपने product को बेचने के लिए आपको affiliate program 

join करने का ऑफर देती है।

उदाहरण के लिए अगर आप Amazon affiliate program join किए हैं 

तो अमेजॉन से जो भी प्रोडक्ट के लिंक को आप कहीं भी शेयर करेंगे और 

उस लिंक के द्वारा कोई अमेजॉन पर जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उस

 प्रोडक्ट का तय परसेंटेज कमीशन आपके अकाउंट में आ जाता है।

3. विज्ञापन advertisement

Google AdSense के बारे में तो आपको पता है ही AdSense का approval 

आप अपने site पर लेते हैं और फिर ऐडसेंस का ऐड लगाते हैं और आपकी kamai

होती है, लेकिन ऐसे में आपके blog पर traffic लाखों में होना चाहिए तभी आप

 कमा पाएंगे।

और यहां पर आपको अपने post से related product ढूंढने की जरूरत नहीं है

 गूगल खुद ही आपके post से रिलेटेड एड को दिखाता है और जब कोइ visitor

 उस ad पर क्लिक करेगा तो आपकी कमाई होगी।

हालांकि AdSense से कमाई बहुत कम है उदाहरण के लिए एड पर प्रति क्लिक 

$0.05 से शुरू होती है और ये कीवर्ड के ऊपर भी डिपेंड करता है अगर 

आपका कीवर्ड high CPC वाला है तो फिर क्लिक होने पर कमाई ज्यादा होगा।

AdSense से अधिक कमाई के लिए आपको एड की प्लेसमेंट करने की 

जानकारी होनी चाहिए यानी की अपने पोस्ट के अंदर कहां-कहां पर ऐड को लगाना है।

AdSense का approval लेने के लिए आपको किन किन नियमों का पालन 

करना होगा एवं आप जल्दी से जल्दी AdSense approval कैसे ले सकते हैं

 इसकी गाइड यहां पर है आप इन्हें पढ के नियमों को फॉलो करके अपने site 

को AdSense के द्वारा monetize कर सकते हैं।

4. ई-बुक सेलिंग | E-book selling

अगर आप अपने blog पर E-book की selling करते हैं तो इससे भी आप 

अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपका blog popular होना 

चाहिए तो उसी हिसाब से आप अपने E-book का पैसा घटा बढ़ा सकते हैं।

उदाहरण के लिए अगर आप अपने E-book का price $15 रखते हो और 

पूरे महीने में अगर 10 इ बुक भी बिक जाता है तो उस हिसाब से $150 सिर्फ

 ई बुक से हि कमा लेंगे।

लेकिन इसके लिए आपको E-book के बारे में पूरी तरह से जानकारी लेनी होगी

कैसे इबुक लिखना है कैसे images डालना है, अगर आपके site पर traffic 

अच्छा खासा है तो ई बुक से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

5. Sale online course

अगर आप अपने site पर E-book नहीं sell कर पा रहे हैं तो आप दूसरे online

 course का किताब लिख कर sell कर सकते हैं और इससे भी अच्छा खासा पैसा

 कमा सकते हैं।

Amazon.in store या फिर और भी ऐसे कई सारे store हैं यहां पर आप

 अपने blog के niche से related बहुत सारे course मिलेंगे जिनको आप 

अपने site पर sell कर सकते हैं।

और यह affiliate marketing के ही तरह है जब आपके site से कोई इन

 course को खरीदना चाहेगा तो वो उस site पर redirect हो जाएगा जहां 

से आप link share किए थे और फिर वहां से कुछ भी खरीदेगा तो उसका कमीशन

 आपको मिलेगा।

6. Selling Own Service

अगर आप एक blogger के साथ ही वेब web developer, designer expert

 भी हैं तो आप अपने इस हुनर को blogging में दिखाकर और एक अलग से

 वेबसाइट से कमाई का जरिया शुरू कर सकते हैं।

आप अपने इस हुनर का प्रचार अपने ब्लॉग में कर सकते हैं और आपके

 इस हुनर का प्रति घंटे के हिसाब से आपको पैसे मिलता है।

उदाहरण के लिए आप अपने client की site को optimise कर सकते हैं या 

फिर उनकी पूरी की पूरी site को develop कर सकते हैं। आपको designing 

का भी आर्डर मिलेगा आपके blog के जरिए और आप ऐसे करके अच्छा खासा 

पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपके पास अलग से समय होना चाहिए क्योंकि किसी भी 

काम के लिए आपको अपने क्लाइंट से तसल्ली पूर्वक बातचीत एवं फिक्स करना 

होता है।

यदि आपके पास में समय है तो आप ये कर सकते हैं इससे आपकी ब्रांडिंग भी 

अच्छी खासी बनेगी और कमाई भी।

7. Freelancing

वैसे तो फ्री लाइन सिंह हर एक के लिए नहीं होता है लेकिन आप किसी अन्य

 ब्लॉगर के लिए फ्रीलांसर के तरह काम करेंगे।

कई सारे ऐसे कंपनियां हैं या फिर बड़े blogger हैं जो अपना खुद का content 

नहीं लिखते हैं तो आप उनके लिए कंटेंट लिख सकते हैं कई सारी कंपनियां 

एक आर्टिकल के लिए $300 तक देती है।

आपको content लिख कर दे देना है और फिर उसका पैसा आपको मिल जाता है 

तो ऐसे में आप का experience blogging के क्षेत्र में बढ़ता ही जाएगा एवं 

आर्टिकल रैंक कराने का टेंशन भी नहीं रहेगा।

इसके अलावा आप नए blogger के site की designin optimise एवं ad 

placement इत्यादि का काम भी freelancer के रूप में कर सकते हैं और पैसे

 कमा सकते हैं।


online पैसा कैसे कमाएं

पैसा कैसे कमाएं ऊपर बताए गए तरीके blogging के क्षेत्र में पैसे कमाने का सबसे

 बेहतर तरीका है मैं खुद भी ये सभी काम करता हूं और यहां पर मैंने अपना 

experience share किया है।

यदि आप एक कुशल एवं सफल लेखक हैं तो ऊपर बताई गई जानकारी 

online paise kaise kamaye आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है अब आगे 

आपको क्या करना है ये आप भली-भांति जानते हैं, और मैं आपको यही 

suggest करूंगा कि आप इन तरीकों को आजमाना अभी से शुरू कर 

दीजिए और ढेर सारे पैसे कमाइए।

Post a Comment

0 Comments