Translate

मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम ठीक कैसे करें ?

मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम ठीक कैसे करें ?  

क्या आप मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम से परेशान हो चुके हैं? कोई बात नहीं! मै आपको बताने वाला हूँ, (Mobile Hang Problem Solution in Hindi) – सिर्फ 6 कारगर टिप्स से मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम ठीक कैसे करें?
  • क्या आपका मोबाइल खूब हैंग करता है?
  • क्या आप इससे परेशान हो चुके है?
  • अभीतक आपको इस प्रॉब्लम का सही समाधान नहीं मिला है?
तो कोई बात नहीं… आपको जिस Solution की तलाश है, इस पोस्ट में आपके (Mobile Hang) समस्या का पूरा समाधान मिलेगा! और फिर आप मोबाइल हैंग (Mobile Hang) समस्या खुद से दूर कर पायेंगे!
teachask

Mobile Hang Problem Solution in Hindi: Mobile Hang Problem Solve Kaise Kare?

गुस्सा तो हमे तब आता है, जब हम कोई महत्वपूर्ण काम कर रहे होते हैं! जैसे, (किसी Emergency में किसी को Call करना) और उसी वक़्त हमारा मोबाइल हैंग हो जाता है…
जी तो करता है का मोबाइल को कचरे के डिब्बे में दाल दिया जाए! लेकिन क्या आपको पता है आपका मोबाइल फिर से बिलकुल नए की तरह काम कर सकता है?
जी हाँ, इतना पुराना हो जाने के बाद भी आपका मोबाइल कभी हैंग नहीं करेगा! और बिलकुल नए फ़ोन के जैसे मक्खन की तरह काम करेगा!
…लेकिन यह कैसे सम्भव है? – आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा! इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की कोई ज़रुरत नहीं है!
आज से, आपको बस हमारे द्वारा बताई गयीं इन बातों को ध्यान रखिये! और फिर देखिये कैसे आपका मोबाइल कछुआ से खरगोश बन जाता है…
तो आइये जल्दी से उन तरीकों और चीजों को जान लेते हैं:

1. Delete unnecessary files/free up space 

ये तो आम बात है, आज मोबाइल खरिदा और कल आपने Memory/Storage Full करवा लिया! ऐसे कितने लोग हैं जो अपने मोबाइल को (Videos, Images etc.) से भर देते हैं!
और फिर कहते हैं मेरा नया मोबाइल Slow काम कर रहा है! आखिर आपका मोबाइल कैसे Fast करे? आपने उसमे सांस लेने की भी जगह नहीं छोड़ी है!
Mobile Hang Problem Solution in Hindi
Mobile Hang Problem Solution in Hindi
जी हाँ, ये सही बात है! आपके मोबाइल के Internal Storage का Full होना भी मोबाइल हैंग की समस्या उत्पन्न करता है! क्योंकि आपके मोबाइल को बेहतर तरीके (Proper Work) से काम करने के लिए Free Space की जरूरत होती है!
मोबाइल के बेहतर Performance के लिए कम-से-कम 20-30% तक Internal Space खाली होने चाहिए! इस उदाहरण से समझिये:
मान लीजिये आपके फ़ोन का Internal Storage का आकार 32GB का है! तो कम-से-कम इसका 20% (6.4GB) खाली रहना चाहिए! तभी आपका Mobile Hang नहीं करेगा!
तो आज से कोशिश करिए की अपने मोबाइल का Full Storage का कम-से-कम 20% हिस्सा खाली छोड़ दें!

2. Force stop unwanted apps

मान लीजिये आज रौशनी वाली जगह पर बैठे हो! और वहाँ पर एक बल्ब (Bulb) जल रहा है, जिसका अभी कोई काम नहीं है! क्योंकि वहाँ पहले से ही रौशनी मौजूद है!
अब आप क्या करियेगा? यकीनन आप उस Bulb को बंद (Off) कर दीजियेगा! क्योंकि अभी उसकी कोई ज़रूरत नहीं!
यह बात इस Mobile Hang Problem वाली Topic पर भी लागू हो सकती है! आइये जानते हैं कैसे?
Mobile Hang Problem Solution in Hindi
Mobile Hang Problem Solution in Hindi
फिलहाल आपके मोबाइल में न जाने कितने Apps होंगे! लेकिन क्या आप सभी को एक साथ काम में ले सकते हैं? नहीं न…
तो फिर क्यों उन Apps को Background में चलने दें! किसी भी App को Run करने के लिए उसे Power, RAM और Processor की ज़रूरत पड़ती है!
तो आप उन Apps को जिनकी आपको उस वक़्त ज़रूरत नहीं पड़ती है! उसे Force Stop कर दीजिये!
किसी भी App को Stop करने के लिए Setting>Applications>[Particular App]>Force stop में जाइए!

Note: बताये गए Settings में [Particular App] का मतलब “वह App जिसे आप Force stop करना चाहते है” एक बात और, अलग-अलग मोबाइल में अन्य प्रकार के Settings विकल्प हो सकते हैं!

3. Move apps to SD card

अगर आपके घर में दो कमरे हैं! और आपका एक कमरा भरा पड़ा है! और कुछ सामान अब भी आपके पास है जिसे आप रखना चाहते हैं!
तो आप झट से उन सामानों को खाली पड़े उस दुसरे कमरे में रख दीजियेगा! बस, Hang Problem से बचने के लिए आपके मोबाइल के साथ भी यही तो करना है!
Mobile Hang Problem Solution in Hindi
Mobile Hang Problem Solution in Hindi
यही Concept आपके मोबाइल पर भी लागू होता! अगर आपके मोबाइल में कोई ऐसा Heavy App है जिसे आप Remove करना नहीं चाहते हैं! तो आप उस App को अपने SD Card में Move कर दें!
होता क्या है की आज के नए Apps के Size काफी बड़े हो गए हैं! जैसे की, Facebook App की Size लगभग  72MB की है!
तो अगर आप चाहते हैं की आपका मोबाइल हैंग न करे, तो इस तरह के Apps को Memory Card में Move कर दीजिये!
ऐसा करने पर आपके मोबाइल की Internal Storage की Space भी बढ़ जायेगी! और आपका मोबाइल पहले से बेहतर Performance देगा!

4. Delete heavy apps

अगर आप सच में चाहते है की आपका मोबाइल बिलकुल भी हैंग ने करे! तो आपके लिए इस Tips को बेहद ज़रूरी है!
मुझे लगता है Mobile Hang Problem का सबसे बड़ा जड़ यही है! कैसे? – इसके बारे में भी बात करेगे…
Mobile Hang Problem Solution in Hindi
आइये देखते हैं – ज़रा सोचिये… अगर किसी App का Size काफी बड़ा है तो क्यों है?
बेशक, उसके Features भी काफी बड़े-बड़े (जयादा) होंगे! और ज्यादा Features को Run कराने के लिए ज्यादा RAM की ज़रूरत पड़ेगी!
तो कैसे न करे आपका Mobile Hang… जबकि आपके Mobile में RAM कम है!
इसीलिए आप फ़ौरन उन सभी Heavy Apps (बड़े साइज वाले एप्प) को Remove/Uninstall कर दीजिये! और फिर देखिये आपका मोबाइल बिलकुल (नए*) की तरह Work करने लगेगा!

Note: यहाँ पर (*) का मतलब: आपके मोबाइल का सही तरीके से काम करना Processor और RAM Size की गुणवत्ता पर निर्भर करता है!

5. Avoid multitasking

यहाँ पर मै आपसे एक सवाल करता हूँ: अगर आपको एक साथ दस काम करने को कहा जाए, तो क्या आप उसे कर पाओगे?
तो आप कहोगे: एक साथ दस काम… ना बाबा ना… मुझसे ना हो पायेगा!
तो आई बात समझ में… जब आपकी क्षमता नहीं नहीं है एक साथ इतने कामो को करने की, तो आपका मोबाइल एक साथ 10 Apps को कैसे Handle कर सकता है?
Mobile Hang Problem Solution in Hindi
Mobile Hang Problem Solution in Hindi
अगर आपका मोबाइल High-end/Flagship/Top Class का नहीं है! आपको अपने मोबाइल में एक साथ अधिक Apps का प्रयोग नहीं करना चाहिए!
इतने सारे Apps को एक साथ Manage करना High RAM + High Processor Speed का काम होता है! अगर आपके मोबाइल में Low RAM और Low Processor है! तो बेशक आपका मोबाइल एक साथ इतने Apps को मैनेज नहीं कर पायेगा! और हैंग करने लगेगा!
इसीलिए बेहतर यही होगा की एक बहुत सारे Apps को काम में ना लें! मेरा मतलब Recent Tab को Close कर दीजिये! और सिर्फ उस Particular App का Use करिए!

6. Uninstall unusual apps

और अंत में सबसे आखिर और ज़रूरी टिप्स… जिसे आपको अभी-के-अभी करना है!
इसे करने से आप अपने मोबाइल को 30% (Depend on App Quantity) तक Fast कर सकते हैं!
Mobile Hang Problem Solution in Hindi
Mobile Hang Problem Solution in Hindi
इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आपके मोबाइल के लिए यह काम करना है! जानना चाहते हैं वो कौन सा काम है?
तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Settings>Application Manager में जाना है! फिर बारी-बारी से उन सभी Apps को Uninstall करनी है, जिनका इस्तेमाल आप नहीं करते है!
क्योंकि आपके मोबाइल में इनका कोई काम नहीं है! इसीलिए इन्हें अभी के अभी Uninstall कर दीजिये…
नहीं तो ये फ़ालतू के आपके Internal Storage लेते रहेंगे, और साथ-साथ इनका असर आपके मोबाइल पर भी पड़ेगा!

Post a Comment

0 Comments